मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डी-सिल्टिंग में देरी से नाराज विधायक, एजेंसी को थमाया नोटिस

लाखा बंजारा झील की डी-सिल्टिंग में देरी से विधायक शैलेंद्र जैन नाराज हो गए. वहीं काम कर रही एजेंसी को नोटिस थमाया गया.

MLA Shailendra Jain
विधायक शैलेंद्र जैन

By

Published : Mar 22, 2021, 2:19 PM IST

सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है. इसी सिलसिले में लाखा बंजारा झील की सफाई का काम किया जा रहा है. लेकिन जिस गति से एजेंसी काम कर रही है, उससे न स्थानीय लोग और न ही जनप्रतिनिधि खुश हैं. सागर तालाब में डी-सिल्टिंग का काम कर रही कंपनी को विधायक शैलेंद्र जैन ने चेतावनी दी है और स्मार्ट सिटी लिमिटेड से नोटिस जारी कराया है कि अगर समय रहते कार्य पूरा नहीं हुआ, तो कंपनी को टर्मिनेट कर दिया जाएगा.

डी-सिल्टिंग में देरी से नाराज विधायक
  • डी-सिल्टिंग में देरी से नाराज विधायक

दरअसल सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के सीईओ ने सागर झील के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया था. यह काम अश्वस्थ इंफ्राटेक कंपनी द्वारा किए जा रहा है. निरीक्षण के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने एंजेसी को फटकार लगाते हुए कहा है कि यदि आप इस तरह से काम करेंगे, तो आगामी 3 सालों में भी तालाब की डी-सिल्टिंग का काम पूरा नहीं हो पाएगा. यदि आपने कार्य की गति को तेज नहीं किया, तो हमें कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने संतोषजनक जवाब न मिलने पर नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ को कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. विधायक को जानकारी दी गई है कि कंपनी को लगभग 9 लाख क्यूबिक मीटर खुदाई करना है. जिसमें से अभी सिर्फ दो लाख क्यूबिक मीटर खुदाई हो पाई है, जो बेहद कम हैं. 7 लाख क्यूबिक मीटर खुदाई को आगामी 2 महीने में पूरा करना है.

  • स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एजेंसी को थमाया नोटिस

तालाब गहरीकरण की गति को देखते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने सवाल खड़े किए हैं कि बरसात के पहले पूरे तालाब की खुदाई कैसे संभव है? जबकि एजेंसी को यह काम जून तक करके देना है. उन्होंने आयुक्त नगर निगम और स्मार्ट सिटी सीईओ को यह मामला गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए एजेंसी को नोटिस थमाने की बात कही है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने विधायक के निर्देश पर एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया है, कि अगर तय समय में कार्य पूरा नहीं हुआ तो एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details