सागर।शहर के महिला एवं बाल जिला चिकित्सालय में पिछले हफ्ते एक 6 महीने के बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस की तत्परता के चलते 6 घंटे में ही गायब बच्चा बरामद कर लिया गया था, लेकिन इस घटना ने जिला महिला एवं बाल चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. अस्पताल में ना तो गार्ड की व्यवस्था है और ना ही अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. ताज्जुब की बात ये है कि घटना के बाद भी जिम्मेदार लोगों ने सबक नहीं लिया है और अभी भी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी जैसी जरूरी व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं. हालांकि विधायक की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं जल्द ही ठीक करने की बात कही जा रही है.
मासूम बहन को बहला-फुसलाकर 6 माह के बच्चे को ले गई थी महिला
दरअसल 3 फरवरी को सागर के जिला महिला एवं बाल चिकित्सालय परिसर में एक 9 साल की बच्ची अपने 6 माह के भाई के साथ खेल रही थी, तभी एक महिला आई और उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर 50 रुपए देकर कुछ खरीद कर लाने को कहा. बच्ची जब वापस लौटी, तो महिला बच्चे को लेकर गायब हो गई थी. बच्चे के इस तरह गायब होने पर सागर शहर की पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी की और 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सागर के नजदीक के एक गांव में बरामद कर लिया, हालांकि आरोपी महिला अपने बच्चे के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया था और जांच में पता चला है कि निसंतान होने के कारण उसने ऐसी हरकत की थी.