सागर। एनजीटी (NGT) ने पर्यावरण सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर लाखा बंजारा के मामले में दिए गए निर्देश की समय-समय पर समीक्षा करने और एनजीटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने लाखा बंजारा झील की दुर्दशा को लेकर एनजीटी में याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने झील में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाए जाने, झील में नालों के जरिए मिलाए जा रहे अनट्रीटेड वाटर और म्युनिसिपल बेस्ट को रोकने की मांग की थी. जया ठाकुर ने बताया कि इस मामले में कई सुनवाई के बाद एनजीटी ने बड़ा फैसला दिया है.
नगर निगम को दी चेतावनी :एनजीटी ने जहां झील से घरेलू, व्यावसायिक और हर तरह का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, वहीं झील में मिल रहे अनट्रीटेड वॉटर और म्युनिसिपल बेस्ट को रोके जाने का प्रबंध करने को कहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में खास बात ये है कि एनजीटी ने लाखा बंजारा के साथ साथ पूरे देश की झीलों और तालाबों के संरक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एनजीटी ने कहा है कि अगर भविष्य में नगर निगम द्वारा झील को प्रदूषित किया गया तो पर्यावरणीय आधार पर जुर्माना लगाने का फैसला भी लिया जा सकता है.