मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नई नीति काटेगी जनता की जेब, समीक्षा के बाद किया जाएगा लागू, ईटीवी भारत से बोले परिवहन मंत्री - sagar news

प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि नई दरें आम जनता की जेब पर बहुत बोझ डाल सकती हैं. इसलिए इस नीति की विसंगतियों को दूर करना जरूरी है.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Sep 1, 2019, 10:41 PM IST

सागर। देश भर में एक सितंबर से नई परिवहन नीति लागू कर दी गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में फिलहाल नई परिवहन नीति लागू नहीं होगी, इसे अन्य प्रदेशों में समीक्षा करने के बाद लागू किया जाएगा.

नई नीति काटेगी जनता की जेब
प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नई दरें आम जनता की जेब पर बहुत बोझ डाल सकती हैं. इसलिए प्रदेश में नई नीति की अन्य राज्यों में प्रभाव की तुलनात्मक समीक्षा के बाद ही नई नीति लागू की जाएगी.उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर यदि पांच हजार रुपये भी जुर्माना लगाया जाता है तो वह इससे इत्तेफाक रखते हैं. लेकिन यदि छात्र-छात्राओं और गरीब किसानों पर इतने बड़े जुर्माने लगाए जाएंगे तो वह उचित नहीं है. इसलिए इस नीति की विसंगतियों को दूर करना जरूरी है, जिसके बाद ही नई दरों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details