सागर।जिले के बीना थाना प्रभारी नवल आर्य के नेतृत्व में प्रतिदिन संगीतमय शांति मार्च निकाला जा रहा है. जिसमें देश भक्ति के गीत के साथ लोगों को घरों के अंदर रहने का संदेश भी दिया जा रहा है.
पुलिस का संगीतमय शांति मार्च, देश भक्ति से लोगों को दिया संदेश - शांति मार्च
सागर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं वहीं पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर तैनात रहकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करा रही है.
पुलिस का संगीतमय शांति मार्च,
गौरतलब है कि बीना थाना प्रभारी नवल आर्य नए-नए तरीकों से लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दे रहे हैं. जिसमें उन्होंने एक तरीका ये अपनाया है कि प्रतिदिन दोपहर शांति मार्च पूरे पुलिस बल के साथ निकाला जाता है. जिसमें एक डीजे रखकर देशभक्ति के गीत भी बजाए जाते हैं साथ ही माइक के से लोगों को घरों के भीतर रहने के संदेश दे रहे हैं.