मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी ने लगाई फांसी, जमानत पर कुछ दिन पहले हुआ था रिहा - सागर

सागर के गढ़ाकोटा में हत्या के आरोपी वीरेंद्र ठाकुर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By

Published : Sep 24, 2019, 9:51 AM IST

सागर। गढ़ाकोटा के विवेकानंद वार्ड में रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद एसएफएल टीम ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.

हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पुलिस के मुताबिक, मृतक के भतीजे ने गढ़ाकोटा थाने में आकर वीरेन्द्र की आत्महत्या की सूचना दी. वीरेन्द्र हत्या का आरोपी था, जिसे आजीवन कारावास की हुई थी. मृतक के हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील करने के बाद वो जमानत पर रिहा हुआ था.

जांच अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details