मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेमरा लहरिया हत्याकांड: CM ने की CBI जांच की सिफारिश, प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, आमने-सामने आए दो समुदाय

प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के चलते नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव (Semra Laharia Village of Narayavali Police Station Area) में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को जलाकर उसकी हत्या कर दी थी. अब इस मामले में ब्राह्मण और यादव समाज आमने-सामने (Brahmin and Yadav Society Face to Face) आ गए हैं. इस मामले से एमपी में होने वाले उपचुनाव और यूपी के विधानसभा चुनाव प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में CBI जांच की सिफारिश की है.

semra laharia murder case
सेमरा लहरिया हत्याकांड

By

Published : Sep 29, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 7:43 PM IST

सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव (Semra Laharia Village of Narayavali Police Station Area) में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के मामले में हुई हत्या का मामला सरकार और प्रशासन (Government and Administration) की गले की फांस बनता जा रहा है. इस मामले में जातीय संघर्ष (Ethnic Conflict) की स्थिति बन गई है, जो राजनीतिक समीकरणों को उलझा सकती है. आगामी उपचुनाव और अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को सेमरा लहरिया हत्याकांड से बने हालात प्रभावित कर सकते हैं. इस मामले में सीएम चौहान ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

दरअसल इस मामले में यादव और ब्राह्मण समाज आमने-सामने आ गए हैं. सत्ताधारी दल के कुछ नेता पर्दे के पीछे अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. जिसके चलते ब्राह्मणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस मामले को लेकर 26 सितंबर को यादव समाज ने प्रदर्शन किया था. अब 30 सितंबर को ब्राह्मण समाज के होने वाले प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन की नींद हराम हो गई है. इस प्रदर्शन में सागर ही नहीं यूपी और एमपी के बुंदेलखंड के अलावा प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग पहुंच रहे हैं.

सेमरा लहरिया हत्याकांड

प्रेम प्रसंग के मामले ने लिया सियासी रंग

घटना के बाद 17 सितंबर की सुबह मृतक युवक के परिजनों और रिश्तेदारों ने सागर खुरई मार्ग को चक्का जाम किया था. तभी मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के लिए निकले थे, जहां मृतक युवक के परिजनों और साथियों ने आरोपी परिवार के लोगों का मकान गिराने की मांग की थी. मंत्री ने तत्काल युवक के परिजनों को एक लाख की सहायता दी और मकान गिराए जाने की मांग का आश्वासन दिया.

हत्याकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार हो जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के मकान बनाए जाने के नाम पर आरोपी परिवार का मकान गिरा दिया. आरोपी परिवार ब्राह्मण समाज से था और गिरफ्तारी के बाद मकान गिराए जाने को लेकर ब्राह्मणों की नाराजगी बढ़ गई कि जब सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए थे, तो मकान क्यों गिराया गया. वहीं दूसरी तरफ 26 सितंबर को यादव समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

शादी होने के बाद भी प्रेमिका से मिलता था प्रेमी, लड़की के परिजनों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

कलेक्टर ने दी मामले की सीबीआई जांच की जानकारी

सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि सेमरा लहरिया में जो भी घटनाक्रम हुआ था. उस घटनाक्रम में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. जिसका इलाज भोपाल में चल रहा है. वही कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने निर्णय लिया है कि घटना की जांच सीबीआई से कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

क्या है सेमरा लहरिया हत्याकांड?

नरयावली थाना के सेमरा लहरिया गांव में 16 और 17 सितंबर की दरमियानी रात प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी और प्रेमिका के जलने का मामला सामने आया था. प्रेमी राहुल यादव प्रेमिका के घर में जली हुई अवस्था में मिला था. मृत्यु के पहले पुलिस को दिए बयान में उसने कहा था कि उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन जब वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, तो उसके परिजनों ने हाथ पैर बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

इस मामले में बुरी तरह से झुलसी प्रेमिका ने पुलिस को बयान दिया था कि उसकी शादी के बाद उसका प्रेमी उसके पीछे पड़ा हुआ था. घटना के दिन वह खुद पर पेट्रोल डालकर घर में घुस गया था. मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर मुझे अपने साथ जलाने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक को जिंदा जलाने के मामले में उलझी पुलिस, मृतक और उसकी प्रेमिका के अलग-अलग बयान, जांच जारी

अब ब्राह्मण समाज कर रहा विशाल आंदोलन

ब्राह्मणों की नाराजगी इस मामले में लगातार बढ़ रही है. आरोपी परिवार का मकान गिराए जाने और यादव समाज के नाम पर घटना को ओबीसी और सवर्ण वर्ग की लड़ाई बनाए जाने की कोशिश के बाद ब्राह्मणों की नाराजगी बढ़ गई है. समाज ने 30 सितंबर को सागर में विशाल आंदोलन का ऐलान कर दिया. इस आंदोलन में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के अलावा यूपी के बुंदेलखंड के ब्राह्मण समाज के लोग भी शामिल हो रहे हैं.

उपचुनाव और यूपी चुनाव पर पड़ सकता है असर

इस घटना के बाद एक तरफा कार्रवाई के आरोपों में पुलिस और प्रशासन घिर गया है. मंत्री भूपेंद्र सिंह की सक्रियता को लेकर भी ब्राह्मण समाज की नाराजगी बढ़ गई है. वहीं घटना को लेकर यादव समाज के आंदोलन की आड़ में सवर्ण और ओबीसी संघर्ष की नींव रखी जाने की कोशिशों को लेकर भी सियासी पारा चढ़ रहा है. ब्राह्मणों और यादव वर्ग खुले तौर पर आमने सामने आ चुके हैं.

राजपूतों पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मांगी माफी, कहा- सौ बार आपके सामने झुकने को तैयार

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बुंदेलखंड की पृथ्वीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में यादवों और ब्राह्मणों की संख्या काफी ज्यादा है. कई सीटों पर निर्णायक स्थिति में हैं. उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड इलाका मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके से सटा हुआ है. अगर वर्ग और जातीय संघर्ष के ऐसे ही हालात रहते हैं, तो यह मामला चुनाव को प्रभावित कर सकता है.

पीड़ित ब्राह्मण बेटी की मदद करें सरकार

ब्राह्मण समाज के नेता पप्पू तिवारी का कहना है कि हमारे प्रदर्शन में प्रदेश भर से लोग आ रहे हैं. यूपी से भी लोग शामिल होने आ रहे हैं. हमारी मांग है कि इस घटनाक्रम में बुरी तरह से झुलस चुकी ब्राह्मण बेटी को न्याय मिलना चाहिए, जो ब्राह्मण परिवार का मकान गिराया गया है. उसका पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए. हम मामले को किसी जाति या वर्ग की लड़ाई नहीं बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि ब्राह्मण बेटी को न्याय मिले.

Last Updated : Sep 29, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details