मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ शराब पी रहा था युवक, कुछ देर बाद मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - murder in sagar

गढ़ाकोटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. जहां 22 साल के युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के लिए हत्या की इस वारदात में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.

murder of young man
युवक की हत्या

By

Published : Jun 8, 2021, 6:53 PM IST

सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाना से महज मीटर कुछ दूरी पर रहस मेला ग्राउंड के चबूतरे के पास एक युवक की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सोमवार की रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साबूलाल वार्ड निवासी युवक जयदीप उर्फ बल्ली पिता लखन यादव (22) रात में अपने दो दोस्तों के साथ के घटना स्थल पर देखा गया था.

युवक की हत्या

कुछ समय बाद रहस मेला परिसर के सामने रेहली रोड किनारे युवक की खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली. जब पुलिस ने जाकर देखा, तो युवक की मौत हो चुकी थी और युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. खून अधिक बह जाने के कारण युवक की मौत होना बताया जा रहा है.

दाल मिल व्यापारी की पेड पर लटकी मिली लाश, परिजन ने लगाए हत्या के आरोप

  • वारदात के पहले दोस्तों के साथ मिलकर पी थी शराब

जानकारी लगते ही सागर से एडिशनल एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. एहितयात के तौर पर इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मंगलवार सुबह युवक के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को शव सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि मर्डर के पहले युवक घटना स्थल के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ देखा गया था. ये भी पता चला है कि तीनों ने एकसाथ मिलकर शराब पी थी. एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि हत्या की वारदात में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. इसमें कुछ संदिग्ध आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details