सागर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाओं को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने तंज कसते हुए कहा है कि वे एक ही घोषणा को कई बार कर देते हैं और खुद भूल जाते हैं कि पहले ही ये घोषणा कर चुका हूं. उनकी घोषणाओं के यही हाल हैं. मुकेश नायक ने यह तंज लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कसा. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक गुरुवार को सागर के दौरे पर थे और उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. मुकेश नायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है और प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों की आत्महत्या और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
उदाहरण देकर समझाया :प्रेस वार्ता में जब मुकेश नायक से सवाल पूछा गया कि लाड़ली बहना योजना के तहत अगर सत्ताधारी दल ने महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह की घोषणा की है, तो कांग्रेस ने भी 15 सौ रुपए की घोषणा की है. इस सवाल के जवाब में शिवराज सरकार की घोषणा पर तंज कसते हुए मुकेश नायक ने कहा कि आस्ट्रेलिया के एक आदमी ने 56वीं शादी की, तो उसे मालूम ही नहीं था कि उसने उसी से शादी कर ली, जिससे वो पहले ही शादी कर चुका था. उन्होंने कहा कि बस इसी अंदाज में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाएं करते हैं. मुकेश नायक ने लाड़ली बहना योजना को छलावा बताते हुए कहा कि योजना की औपचारिकताएं पूरी होते-होते चुनाव आ जाएगा और योजना में संशोधन ही होते रहेंगे, क्योंकि योजना काफी जटिल है और जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है.