मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: साल का सबसे ठंडा दिन रहा 31 दिसंबर, 6 डिग्री सेल्सियस के साथ सागर में सबसे ठंडी रात - मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम

मध्य प्रदेश में साल 2021 का आखिरी दिन सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं सागर जिले की रात प्रदेश की सबसे ठंडी रात रही. बीते तीन दिनों से एमपी के लोग कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं. शीतलहर के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है (MP Weather Update).

MP Weather Update
साल का सबसे ठंडा दिन रहा 31 दिसंबर

By

Published : Dec 31, 2021, 10:58 PM IST

सागर। लगातार तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने मध्य प्रदेश के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर अपना कहर बरपा रही है. साल 2021 के आखरी दिन मध्य प्रदेश के सागर शहर में सबसे ठंडी रात और सबसे ठंडे दिन को दर्ज किया गया है. सागर में रात का तापमान जहां 6℃ पहुंच गया था (coldest night in Sagar), वही दिन का तापमान 16.5 ℃ दर्ज किया गया है (MP Weather Update). मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में आज सबसे कम अधिकतम तापमान (सबसे ठंडा दिन ) सागर, दमोह, जबलपुर, भिंड, अशोकनगर, टीकमगढ़ और रायसेन जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान (सबसे ठंडी रात) सागर, शहडोल, पचमढ़ी, रायसेन, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़ और उमरिया में दर्ज किया गया है.

छुट्टी पर एमपी सरकार! साईंबाबा की शरण में सीएम, गृहमंत्री ने किए मल्लिकार्जुन के दर्शन, खाटू श्याम जाएंगे सारंग

तीनों दिनों से सता रही शीतलहर (Cold wave outbreak in MP)
28 दिसंबर से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप है. प्रदेश के अधिकतम इलाकों में कड़ाके की सर्दी के कारण सामान्य जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. साल 2021 के आखिरी सप्ताह में इस कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. खास बात ये है कि साल 2021 का आखिरी दिन और रात काफी सर्द रहा है. मध्य प्रदेश में सागर शहर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 ℃ पहुंच गया था, वही दिन का तापमान 16.5 ℃ दर्ज किया गया.

साल का सबसे ठंडा दिन रहा 31 दिसंबर
प्रदेश के प्रमुख शहरों में गिरा पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश के अधिकतम शहरों में साल का आखिरी दिन कंपकंपाने वाली सर्दी वाला दिन रहा. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान यानी सबसे ठंडी रात वाले शहर में तापमान निम्नलिखित रहा-सागर(सिटी)- 6.0°Cइंदौर (एयरपोर्ट) - 9.5°Cभोपाल (बैरागढ़) - 9.9°Cजबलपुर (सिटी) - 8.0°Cखजुराहो - 8.0°Cदमोह (सिटी) - 8.4°Cसीधी (सिटी) - 8.6°Cशहडोल(जयसिंहनगर)- 6.2°C

एमपी में सख्ती के साये में न्यू-ईयर सेलिब्रेशनःहोटलों में रात 10ः30 बजे तक ही जश्न, मास्क और वैक्सीनेशन जरूरी

31 दिसंबर को एमपी के सबसे कम अधिकतम तापमान (सबसे ठंडा दिन ) वाले शहर
सागर (सिटी) - 16.5°C, सामान्य से 8.3°C कम
दमोह (सिटी) - 17.5°C, सामान्य से 7.2°C कम

इंदौर (एयरपोर्ट) - 21.4°C, सामान्य से 5.0°C कम
ग्वालियर (सिटी) - 21.5°C, सामान्य से 1.5°C कम

भोपाल (बैरागढ़) - 19.9°C, सामान्य से 5.3°C कम
जबलपुर (सिटी) - 17.9°C, सामान्य से 6.6°C कम
उज्जैन (सिटी) - 20.0°C, सामान्य से 6.3°C कम
खजुराहो - 20.0°C, सामान्य से 4.6°C कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details