सागर।बुधवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ. जिसमें 7 बार के सांसद रहे वीरेंद्र कुमार खटीक को भी जगह मिली है. वीरेंद्र खटीक चार बार सागर और तीन बार टीकमगढ़ से सांसद रहे हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी सांसद वीरेंद्र खटीक को जगह मिली थी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर है.वीरेंद्र खटीक के सागर स्थित पैतृक निवास पर जमकर जश्न मना गया, आतिशबाजी के साथ खूब मिठाइयां बांटी गईं.
संघर्षपूर्ण रहा राजनीतिक सफर
डॉ. वीरेन्द्र खटीक का जन्म 27 फरवरी 1954 को सागर में हुआ था. पांचवी क्लास से वे अपने पिता के साथ साइकिल सुधारने की दुकान पर काम करने लगे थे. सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने तक डॉ. वीरेन्द्र खटीक ने पिता के साथ साइकिल की दुकान पर पंचर बनाने का काम किया. 4 बार वे सागर से सांसद रहे हैं और 3 बार वो टीकमगढ़ से सांसद रह चुके हैं.