मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Surkhi Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: सुरखी में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर, क्या गोविंद सिंह राजपूत पर भारी पड़ेंगे नीरज शर्मा

LIVE Surkhi, Madhya Pradesh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट मानी जाती है. सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत यहां से भाजपा की दावेदारी कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस से नीरज शर्मा उन्हें टक्कर देते नजर आए. 3 दिसंबर को स्थिति साफ होगी कि सुरखी की जनता किसे विधायकी का ताज पहनाती है.

MP Seat Scan Surkhi
सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत को टिकट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:31 AM IST

Surkhi Assembly Seat सुरखी विधानसभा सागर की एक ऐसी विधानसभा है जो छोटे-छोटे चार कस्बों को मिलाकर बनी है. सुरखी, बिलहरा, जैसीनगर और राहतगढ़ कस्बे प्रमुख हैं. इस विधानसभा में सबसे बड़ा कस्बा राहतगढ़ है, जो सागर-भोपाल मार्ग पर बसा हुआ है. जहां का ऐतिहासिक किला और बीना नदीं पर बाबा विश्वनाथ का प्राचीन मंदिर स्थित है. यहां बीना नदी पर बरसात के मौसम में बनने वाला जलप्रपात आकर्षण का केंद्र होता है. जहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. यहां से भाजपा की ओर से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रत्याशी है, वहीं कांग्रेस से नीरज शर्मा मैदान में हैं.

सुरखी विधानसभा का परिचय:नेशनल हाइवे 44 पर स्थित सुरखी नवनिर्मित नगर परिषद है. सुरखी विधानसभा की बात करें तो यह राहतगढ़, बिलहरा, जैसीनगर और सुरखी जैसे कस्बों को मिलाकर बनी है. वैसे इस विधानसभा में ज्यादातर बाहरी प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. स्थानीय प्रत्याशी यहां कम ही चुनाव जीत पाए और ज्यादातर बाहरी प्रत्याशियों का यहां दबदबा रहा है.

विधानसभा चुनाव का इतिहास:सुरखी विधानसभा की बात करें तो फिलहाल यह काफी चर्चित विधानसभा है. यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह राजपूत विधायक हैं और शिवराज सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री हैं. गोविंद सिंह राजपूत 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन सिंधिया की बगावत के बाद 2020 में भाजपा में शामिल हो गए और फिर उपचुनाव जीतकर मंत्री है.

विधानसभा चुनाव 2008:विधानसभा चुनाव 2008 की बात करें तो सुरखी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को हराया था. गोविंद सिंह राजपूत को 54 हजार 995 वोट मिले थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को 42 हजार 528 वोट मिले थे. इस तरह 12 हजार 468 मतों से गोविंद सिंह राजपूत चुनाव जीत गए.

विधानसभा चुनाव 2013:गोविंद सिंह राजपूत को हराने के लिए भाजपा ने 2013 में कांग्रेस नेता रहे संतोष साहू की बेटी पारूल साहू को कांग्रेस से भाजपा में लाकर गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ाया. इस चुनाव में कांटे की टक्कर में गोविंद सिंह राजपूत महज 141 वोट से चुनाव हार गए. पारूल साहू को जहां 59 हजार 513 वोट मिले, तो गोविंद सिंह राजपूत को 59 हजार 372 वोट मिले. इस तरह भाजपा की पारूल साहू 141 वोटों से चुनाव जीत गयी.

विधानसभा चुनाव 2018:विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा के सुधीर यादव को 21 हजार 418 वोटों से हराया. गोविंद सिंह राजपूत को 80 हजार 806 वोट मिले, तो वहीं भाजपा के सुधीर यादव को 59 हजार 388 वोट मिले.

विधानसभा उपचुनाव 2020:विधानसभा उपचुनाव 2020 में गोविंद सिंह राजपूत के सामने भाजपा से कांग्रेस में वापस आई पारूल साहू को उम्मीदवार बनाया गया. लेकिन उपचुनाव में गोविंद सिंह राजपूत भाजपा के टिकट पर 93 हजार 294 वोट पाने में कामयाब रहे और कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू को 52 हजार 303 वोट मिले. इस तरह 40 हजार 991 वोट से गोविंद सिंह राजपूत जीत गए.

सुरखी विधानसभा के जातिगत समीकरण:एक अनुमान के अनुसार, सुरखी विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाता की संख्या करीब 45 हजार, 20 हजार ठाकुर, 12 हजार कुशवाहा, 10 हजार ब्राह्मण, 10 हजार कुर्मी और करीब 8 हजार यादव मतदाता है. यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं का रूख जीत हार तय करने में अहम भूमिका निभाता है.

Also Read:

चुनावी मुद्दे:सुरखी विधानसभा की बात करें तो छोटे-छोटे कस्बे और गांवों को मिलाकर बनी विधानसभा में विकास एक अहम मुद्दा है. हालांकि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत चहुंमुखी विकास का दावा करते हैं, लेकिन इस इलाके के ग्रामीण इलाके अभी भी पेयजल सुविधा, सड़कों की कनेक्टिविटी के लिए परेशान है. यहां पर रोजगार का कोई खास साधन ना होने के कारण पलायन एक बडी समस्या है.

टिकिट के दावेदार:सुरखी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी की बात करें तो गोविंद सिंह राजपूत को टिकट मिला है और कांग्रेस से कई दावेदार मैदान में हैं. हालांकि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नीरज शर्मा का दावा मजबूत माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा से कांग्रेस में शामिल राजकुमार धनोरा का दावा भी मजबूत माना जा रहा है. इसके अलावा कई नेता कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details