सागर। जिले के बंडा थाने के डावलीखेरा गांव के एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक के परिजनों का कहना है कि गांव में युवक के साथ मारपीट हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी दोबारा पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे. दुखी होकर युवक ने जान देने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान को निराधार बताया है. पुलिस का कहना है कि मृतक द्वारा शराब के नशे की हालत में आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये है मामला :दरअसल, जिले के बंडा थाना के ग्राम डावली खेड़ा के निवासी श्री राम भगवान दास लोधी (35) ने अपने घर पर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि युवक के परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को बचाकर बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सागर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्मघाती कदम पुलिस की लापरवाही और कार्यप्रणाली के कारण उठाया है.