सागर।कलेक्टर दीपक आर्य ने पटवारी की हरकत को को मानव अधिकार का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा है कि यह सिविल सेवा आचरण के विपरीत कृत्य है और अशोभनीय है. दरअसल 2 अक्टूबर को भानगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. इसमें जनपद सदस्य क्षमादार कुर्मी और पटवारी विनोद अहिरवार के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था.
कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद :विवाद के चलते पटवारी विनोद अहिरवार ने जनपद सदस्य को एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी. पटवारी की धमकी के बाद जनपद सदस्य उनके घर पर माफी मांगने पहुंच गए और उन्हें पैरों में सिर रखकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. जब जनपद सदस्य पैरों में झुककर माफी मांगने लगे तो पटवारी ने उनकी पीठ पर पैर रखकर फोटो खिंचवाई और वायरल कर दिया. फोटो वायरल होते ही जिला प्रशासन ने 4 अक्टूबर को पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.