MP Sagar स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट सागर।पिछले कुछ महीनों से गौरनगर के स्पा सेंटर पर देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी. शुक्रवार को पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पकड़ी गई युक्तियां सभी नार्थ-ईस्ट की बताई जा रही हैं. जिन्हें स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के लिए सागर लाया गया था. शहर के मकरोनिया थाना इलाके में पिछले कई दिनों से बाहर से युवतियां बुलवाकर देह व्यापार करवाने का गोरखधंधा मजबूती से पैर जमा रहा है.
MP Sagar स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़ :सागर की महिला पुलिस थाना और मकरोनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते में मकरोनिया थाना के गौरनगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. दरअसल, गौरनगर के क्रिस्टल थाई स्पा सेंटर पर पिछले कई दिनों से देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिल रही थी. सूचना की तस्दीक के बाद महिला पुलिस और मकरोनिया थाना की संयुक्त टीम ने एक फर्जी ग्राहक को भेजकर सौदा तय किया. सौदा तय हो जाने के बाद ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना टीम को दी और टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये युवतियां इधर देह व्यापार करने के लिए ही लाई गई थीं, जो स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रही थीं. पुलिस टीम ने स्पा सेंटर के दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया है.
MP Sagar स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट देह व्यापार का गढ़ बना मकरोनिया इलाका :सागर शहर के उपनगरीय इलाके मकरोनिया में इन दिनों देह व्यापार जैसी गतिविधियां जोरों पर हैं. मकरोनिया थाना इलाके के गौर नगर और दीनदयाल नगर में पहले भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस कर चुकी है. इसके पहले मकरोनिया थाना इलाके में सागर नरसिंहपुर रोड पर प्रिंस होटल में देह व्यापार का खुलासा हुआ था. इसके अलावा सागर कानपुर रोड पर पंचवटी लॉज में देह व्यापार का खुलासा हुआ था. जिसके बाद इलाज पर बुलडोजर चलाया गया था. ज्यादातर बाहर से लड़कियां लाकर यहां देह व्यापार कराया जा रहा है. इसके पहले भी सेक्स रैकेट में नॉर्थ ईस्ट की लड़की यहां पकड़ी गई है.
जबलपुर में जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस का छापा, संदिग्ध हालत में मिले 2 महिला 2 पुरुष
स्पा सेंटर पर पैनी नजर रखेगी पुलिस :शहर में इन दिनों स्पा सेंटर की बाढ़ आई हुई है. पिछले एक साल में शहर के पॉश इलाकों के साथ कमर्शियल इलाकों के आसपास तेजी से स्पा सेंटर खुल रहे हैं. इन स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार संचालित होने की खबरें भी समय-समय पर सामने आती रहती हैं. स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट के हुए खुलासे के बाद पुलिस ने तय किया है कि शहर के तमाम स्पा सेंटर पर नजर रखी जाएगी कि वहां अनैतिक गतिविधियों को संचालित नहीं हो रही हैं. इसके लिए समय समय पर पुलिस इन सेंटर का निरीक्षण करेगी.