मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar: सेंट फ्रांसिस सेवाधाम आश्रम के खिलाफ NCPCR ने लिखा कलेक्टर व SP को पत्र - विदेशों से फंड लेने की बात

मध्यप्रदेश के सागर में सेंट फ्रांसिस सेवाधाम आश्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को कई प्रकार की अनियमितताएं मिली हैं. आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने इस पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

irregularities at St Francis Sewadham Ashram
सेंट फ्रांसिस सेवाधाम आश्रम के खिलाफ NCPCR ने लिखा कलेक्टर व SP को पत्र

By

Published : May 10, 2023, 9:10 AM IST

सागर (Agency, ANI)।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को कई दिनों से आश्रम के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद आयोग की चार सदस्यीय टीम ने यहां का अचानक निरीक्षण किया. आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो, ओमकार सिंह, डॉ. निवेदिता शर्मा और रेखा पवार टीम में थे. आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि आश्रम में कई अनियमितताएं पाई गईं हैं. हमें पता चला कि कुछ बच्चों को लंबे समय से यहां रखा गया है और उनके माता-पिता और परिवार के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन उन्हें उनके परिवारों के साथ नहीं लौटाया गया.

विदेशों से फंड लेने की बात :आयोग की टीम का कहना है कि विदेशों से स्पॉन्सरशिप लेकर बच्चों के नाम पर बड़ी मात्रा में विदेशी चंदा इकट्ठा किया गया है. उस फंडिंग के लालच में यहां बच्चों को रखा जाता था. बच्चों के रहन-सहन की स्थिति भी दयनीय है. टीन के शेड लगे हैं और उनमें कई छेद हैं. बच्चों के रहने वाले कमरों में अनाज रखा हुआ था. कानूनगो ने कहा कि बाल गृह बच्चों के रहने योग्य स्थिति में नहीं था. लेकिन वे इस आधार पर बार-बार जमीन पर कब्जा कर लेते हैं कि यहां बच्चे रह रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

धर्म परिवर्तन का शक :आयोग की टीम का कहना है कि वे सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के आदेश के बिना बच्चों को रखते हैं और यहां बच्चों की सामाजिक जांच रिपोर्ट नहीं मिली. कुल मिलाकर इतनी कमियां पाई गई हैं और हम पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई के लिए लिख रहे हैं. उन्होंने बाल गृह में धर्म परिवर्तन की प्रथा पर भी संदेह जताया. एक लड़की जब यहां आई तो उसका नाम हिंदू था, अब वह बालिग हो गई है लेकिन उसका नाम ईसाई लगता है. साथ ही यहां के एक पुजारी ने हमारी एक सदस्य निवेदिता शर्मा के साथ भी बदसलूकी की और उसकी वीडियोग्राफी करने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details