सागर।मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर वर्ष 2022-23 की कार्य योजना में लंबित विकास परियोजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति करने की मांग की. उन्होंने जिले में नए पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहे नौरादेही अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग एसएच -21 के 21 किलोमीटर मार्ग को एलिवेटेड कॉरिडोर में तब्दील करने का अनुरोध भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया. उन्होंने कहा कि नौरादेही अभ्यारण्य मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है. इस अभयारण्य में बाघों को बसाया जा रहा है और टाइगर रिजर्व के रूप में बदले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है.
नौरादेही अभयारण्य में चीते बसाने की योजना :गोपाल भार्गव ने बताया कि नौरादेही अभयारण्य में भविष्य में अफ्रीकन चीतों की अगली पीढ़ी को बसाए जाने की भी योजना है. रेहली-जबलपुर मार्ग पर नौरादेही अभ्यारण्य में करीब 21 किलोमीटर सड़क को एलिवेटेड कॉरिडोर में तब्दील किया जाता है तो आवागमन में सुविधा होगी और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. मंत्री गोपाल भार्गव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि कार्य योजना 2022- 23 में 4935 करोड़ कि 14 कार्य शामिल किए गए थे, जिनमें से 11 कार्यों की स्वीकृति जारी होना है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से 9 सड़कों के 77 करोड़ और आठ फ्लाईओवर के 512 करोड रुपए की राशि जल्द जारी करने की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की है.