सागर। जिले के जैसीनगर पुलिस थाने के गार्ड रूम में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मृतक का नाम क्रतेश पटेल (18 साल) निवासी गांव सेमरा गोपालमन गांव थाना जैसीनगर है. घटनाक्रम बीते मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है. युवक से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही थी. पुलिस के अनुसार तभी युवक ने मौका मिलते ही गमछे को सीलिंग फेन में बांधकर फांसी लगा ली. हालांकि परिजन तुरंत पहुंच गये. वह बेहोशी की हालत में था.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप :परिजन उसे तुरंत जैसीनगर अस्पताल ले गये, जहां उसे जैसीनगर रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटनाक्रम को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर क्रतेश की हत्या कर उसका शव फांसी पर टांगने के आरोप लगाए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सागर ने एसपी की अनुशंसा पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं. इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, सागर पुलिस रेंज से प्रकरण की जांच कराकर प्रकरण के सभी सुसंगत दस्तावेजों की छायाप्रतियों सहित एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन (फैक्चुअल रिपोर्ट) मांगा है.