मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar Fire: आधी रात के बाद मकान में लगी आग, पति-पत्नी की झुलसकर मौत - 5 घंटे लगे आग बुझाने में

सागर जिले के देवरी नगर के नगर पालिका चौराहे के पास सोमवार रात 2 बजे एक मकान में आग लगने से वहां सो रहे पति पत्नी की मौत हो गई है. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि देवरी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड कम पड़ गयी. देवरी, रहली और सुरखी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

MP Sagar Fire House caught fire
आधी रात के बाद मकान में लगी आग पति पत्नी की झुलसकर मौत

By

Published : Mar 28, 2023, 4:47 PM IST

सागर।देवरी थाना पुलिस के अनुसार नगर के नगर पालिका चौराहे के पास बड़ा बाजार में आधी रात के बाद रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गयी. कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. आगजनी की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस थाना का बल मौके पर पहुंचा और नगर पालिका से आग पर काबू पाने के लिए दमकल बुलाई लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि रहली नगर पालिका और सुर्खी नगर परिषद की भी दमकल गाड़ियां देवरी बुलानी पड़ीं.

5 घंटे लगे आग बुझाने में :आगजनी की घटना देवरी के व्यस्ततम इलाके नगरपलिका चौराहे के पास बड़े बाजार में हुई. आग तेजी से विकराल रूप धारण करती जा रही थी और अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा बाजार इलाके की दूसरी दुकान और मकान आग की चपेट में आ सकते थे. आग इतनी भीषण थी कि रात्रि 2 बजे से लेकर आज सुबह 7 बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. रात में आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और आगजनी पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन :आग बुझाने के दौरान नगरपालिका देवरी के उपाध्यक्ष नईम खान का भी हाथ झुलस गया. वहीं देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह भी सुबह तक आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी रहीं. आग बुझी तब जाकर सबने राहत की सांस ली. आगजनी की सूचना मिलते देवरी एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details