सागर।देवरी थाना पुलिस के अनुसार नगर के नगर पालिका चौराहे के पास बड़ा बाजार में आधी रात के बाद रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गयी. कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. आगजनी की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस थाना का बल मौके पर पहुंचा और नगर पालिका से आग पर काबू पाने के लिए दमकल बुलाई लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि रहली नगर पालिका और सुर्खी नगर परिषद की भी दमकल गाड़ियां देवरी बुलानी पड़ीं.
5 घंटे लगे आग बुझाने में :आगजनी की घटना देवरी के व्यस्ततम इलाके नगरपलिका चौराहे के पास बड़े बाजार में हुई. आग तेजी से विकराल रूप धारण करती जा रही थी और अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा बाजार इलाके की दूसरी दुकान और मकान आग की चपेट में आ सकते थे. आग इतनी भीषण थी कि रात्रि 2 बजे से लेकर आज सुबह 7 बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. रात में आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और आगजनी पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए.