मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar तहसीलदार से मिलकर ससुर ने हड़पे 4 लाख, SDM ने दिए जांच के आदेश - तहसीलदार का ऑडियो वायरल

पति की अकाल मौत पर सरकार से मिले 4 लाख ससुर ने हड़प लिए. इस मामले में तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप लगा है. तहसीलदार का आडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह महिला को बरगला रहे हैं. महिला की शिकायत पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Fatherinlaw met Tehsildar and grabbed 4 lakh
MP Sagar तहसीलदार से मिलकर ससुर ने हड़पे 4 लाख

By

Published : Feb 3, 2023, 4:09 PM IST

MP Sagar तहसीलदार से मिलकर ससुर ने हड़पे 4 लाख

सागर।सांप के काटने से पति की अकाल मृत्यु के बाद 7 महीने के बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी के साथ विधवा महिला अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर दर-दर ठोकरें खाने के लिए मजबूर है. दरअसल, विधवा महिला के लिए पति की मौत के बाद चार लाख की राशि सरकार की तरफ से मिली, लेकिन महिला का आरोप है कि खुद का खाता नंबर देने के बाद भी शाहगढ़ तहसील के क्लर्क और तहसीलदार से उसके ससुर ने मिलीभगत कर उसकी राशि हड़प ली है. जो चार लाख की राशि विधवा महिला के खाते में डाली जानी थी, वह महिला के ससुर के खाते में डाल दी गई. जब महिला ने शिकायत दर्ज कराई तो महिला पर तहसीलदार आधी राशि लेकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. जिसका ऑडियो भी वायरल हो गया है। इस मामले में बंडा एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार एलपी अहिरवार जवाब देने को तैयार नहीं हैं.

ससुर ने अपने खाते में डलवा ली राशि :सागर जिले के बंडा अनुभाग की शाहगढ़ तहसील के ग्राम बरखेड़ा एक विधवा महिला के साथ धोखाधड़ी और सरकार से मिली सहायता राशि हड़पने का मामला आया है. दरअसल, रुकमणी तिवारी नाम की महिला के पति की मौत सांप के काटने से हो गई थी. नियमानुसार सरकार द्वारा विधवा महिला के लिए चार लाख की राशि मिलना थी. लेकिन महिला के हिस्से की राशि उसके ससुर के खाते में डाल दी गई और विधवा महिला के लिए एक भी पैसा हासिल नहीं हुआ. अब विधवा महिला अपने 7 महीने के बच्चे के साथ दर-दर ठोकरें खाने के लिए मजबूर है.

MP Sagar तहसीलदार से मिलकर ससुर ने हड़पे 4 लाख

ससुर ने आधी राशि खर्च कर दी :पीडित महिला का कहना है कि मेरे पति की मृत्यु सांप के काटने से 14 जुलाई 2022 को हो गई थी. पीड़ित विधवा महिला ने शाहगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि तहसीलदार के क्लर्क को महिला ने खुद दिया था, लेकिन सहायता राशि ससुर के खाते में डाल दी गई है, जिसमें से आधी से ज्यादा राशि ससुर द्वारा खर्च की कर ली गई है और तहसीलदार और ससुराल वालों द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह आधी राशि ले ले और किसी तरह की शिकायत ना करें.

Shivpuri News: ठगों ने ज्वेलर्स को ही बेच दिया नकली सोना, जानें कैसे लगाया चूना

तहसीलदार का ऑडियो वायरल :जब इस मामले में पीड़ित महिला शिकायत करने बंडा एसडीएम कार्यालय पहुंच गयी तो शाहगढ़ तहसीलदर पीएल अहिरवार ने पीड़िता को फोन लगाया और कहा कि इस मामले की शिकायत ना करें और आधा पैसा लेकर ससुराल वालों से राजीनामा कर लें. इस बातचीत में तहसीलदार महिला से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर धोखाधड़ी का केस होगा तो पैसे मिलने में सालों लग जाएंगे. इसलिए वह अभी पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दे. तहसीलदार खुद कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि खाते में अब सिर्फ 1 लाख 51 हजार बचे हैं और महिला उन पैसों को लेकर मामले को रफा-दफा कर दे. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत बंडा एसडीएम से की है. एसडीएम बंडा प्रकाश नायक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और उनका कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details