सागर। डॉक्टर के रवैये के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने मोती नगर थाना में शिकायत दर्ज कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. वहीं मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से महिला संविदा कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने वाले डॉक्टर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. डॉक्टर के खिलफ कार्रवाई नहीं होने पर संविदा कर्मचारी आंदोलन तेज कर सकते हैं.
ये है मामला :शहर के संत रविदास वार्ड की संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ डॉ.अभिमन्यु अहिरवार का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने पहले नर्सिंग स्टाफ से रिपोर्ट मांगी और फिर धौंस बताते हुए अभद्रता करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों को गालियां भी दे डाली. ऑडियो में डॉ.अभिमन्यु अहिरवार स्टाफ नर्स से डेली रिपोर्ट की मांग कर रहा है. जब स्टाफ नर्स में 10 मिनट में रिपोर्ट देने की बात कही तो डॉक्टर भड़क गए. पहले उन्होंने कहा कि जिन्होंने रिपोर्ट नहीं भेजी है, उनका नाम बताओ. मैं बाहर निकलवा दूंगा. इसके बाद नर्सिंग स्टाफ को भी हटाने की धमकी देते हुए कहा कि तुम ड्यूटी पर आओ या परिवार वालों को बुला लो. सबको औकात दिखा दूंगा. क्या मिला हड़ताल करके, मेरा जो नुकसान किया है, तुम लोगों को बताता हूं. बहुत चल रहे हो. इसके बाद डॉक्टर ने संविदा के अध्यक्ष को भी गाली दे डाली.