सागर। जिले में ऐसे 38 गांव हैं जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं पहुंच सका है, लेकिन अब भारत सरकार का दूरसंचार विभाग गांव में सीधे 4G सेवा शुरू करने जा रहा है. 4G नेटवर्क की शुरुआत के लिए इन गांव में भूमि अधिग्रहण की शुरुआत हो गई है और जल्द ही यहां नेटवर्क पहुंचाने के लिए बीएसएनएल अपना काम शुरू कर देगा. उम्मीद है कि, अगले साल सभी 38 गांव 4G सुविधा से जुड़ जाएंगे. अगर देखा जाए तो देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 25067 गांव ऐसी हैं जहां आज तक मोबाइल का नेटवर्क नहीं पहुंच सका है.
गांव में नहीं मिलता मोबाइल नेटवर्क:ये थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन हकीकत है कि सागर जिले में ऐसे 38 गांव हैं. जहां पर किसी भी मोबाइल ऑपरेटर का नेटवर्क नहीं मिलता है. दरअसल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत योजना बनाई है कि जिन गांव में आज तक मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिल पाया है. उन गांव को सीधे 4G सेवा से जोड़ा जाए. इस सुविधा के शुरू होते ही उन गांवों में जहां मोबाइल से बात भी नहीं हो पाती थी, अब सीधी वीडियो कॉलिंग होगी.
बीएसएनएल ने किया सर्वे:भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने ये जिम्मेदारी भारत संचार निगम लिमिटेड को सौंपी है. बीएसएनएल ने इन गांवों का सर्वे पूरा कर लिया है. गांव में टावर लगाने के लिए जिला प्रशासन से दो-दो हजार वर्ग फीट जमीन की मांग की है. बीएसएनएल के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने इन सभी गांव में भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है और भूमि अधिग्रहण होते ही बीएसएनएल इन गांव में बिजली कनेक्शन लेकर मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा.