सागर।शनिवार को राहतगढ़ - सागर मार्ग पर नई मजार के सामने बने बलराम ढाबे पर रामेश्वर लोधी का अमित यादव और उसके पिता सनमान यादव से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद बाप- बेटे ने मिलकर युवक रामेश्वर लोधी के सिर और कमर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसकी सूचना ढाबे पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को दी. डायल 100 घायल रामेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां पर प्राइमरी इलाज के बाद घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
एक आरोपी गिरफ्तार :इलाज के दौरान घायल युवक की रविवार रात को मौत हो गई. राहतगढ़ थाने में युवक की हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर मृतक के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. तब स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिसमें कुशवाहा ढाबा सहित दो कच्चे टपरेनुमा मकानों को जमींदोज किया गया. एएसपी ज्योति सिंह और एसडीएम देवेंद्र प्रताप पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.