सागर:सरकारी योजनाओं का सागर केंद्रीय जेल के एक हत्या के आरोपी ने उठाया. उसने पहले तो जेल के अधिकारियों का अपने अच्छे व्यवहार से दिल जीता. जब खुली जेल में आ गया, तो काम के बहाने बाहर निकल कर चोरियों को अंजाम देने लगा. इसी कड़ी में यह कैदी चोरी करते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसकी असली चेहरा सामने आया. कैदी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जेल विभाग ने कैदी को खुली जेल से मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया है.
खुली जेल का कैदी देता था चोरी को अंजाम: जानकारी के मुताबिक, सागर केंद्रीय जेल में बुरहानपुर निवासी कैदी आशुतोष रैकवार सजा काट रहा है. आशुतोष रैकवार को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आशुतोष के अच्छे व्यवहार के चलते उसे सागर केंद्रीय जेल की खुली जेल में शिफ्ट कर दिया था, जहां वह अपनी मां के साथ रहता था और दिन के वक्त रोजगार के लिए निकलता था. लेकिन आशुतोष रैकवार खुली जेल से निकलकर रोजगार नहीं, बल्कि चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.