Sagar Crime News: सागर में भतीजे ने कुल्हाड़ी से की 2 चाचाओं की हत्या, बचाने आई चाची और बड़ी मां भी हुईं घायल, आरोपी गिरफ्तार - double murder in sagar
सागर में युवक ने अपने ही दो चाचा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना केसली थानांतर्गत नयागांव बम्होरी की है. बचाने आई चाची, बड़ी मां और रास्ते में मिले टीचर पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला किया. तीनों गंभीर रूप से घायल हाे गए. पुलिस जांच में जुटी है.
सागर में डबल मर्डर
By
Published : Aug 8, 2023, 11:00 PM IST
सागर पुलिस ने क्या कहा
सागर।केसली थाना के नयागांव बम्होरी में सोमवार रात एक पागल युवक ने जमकर आतंक मचाया. युवक का ऐसा पागलपन जो उसने पहले अपने दो चाचाओं की जान ले ली. चाचाओं की चीख पुकार सुनकर बड़ी मां और चाची बाहर आयी, तो उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और सड़क पर जा रहे गांव के एक शिक्षक के ऊपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. फिर पागल युवक गांव में ही कुल्हाड़ी लिए घूमता रहा और अचानक गायब हो गया. आज सुबह आरोपी युवक को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला:जिले के केसली थाना के नयागांव बम्होरी में एक 28 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक पर ऐसा वहशीपन छा गया कि उसने कुल्हाड़ी से एक-एक लोगों पर हमले कर दो चाचाओं की जान ली. चाची और बड़ी मां के साथ एक शिक्षक को भी घायल कर दिया. दरअसल सोमवार शाम करीब 6 बजे नयागांव निवासी रावसाब यादव (28) ने अचानक अपने सगे चाचा सुखराम और जीवन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उस पर इस कदर वहशीपन सवार था, कि वो अपने सगे चाचाओं पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले करता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गयी. चीख पुकार सुनकर बचाव के लिए पहुंची चाची कैलाश रानी और बड़ी मां सरोज रानी को भी रावसाब ने कुल्हाड़ी के हमले से घायल कर दिया.
युवक पर चढ़े पागलपन को देखकर परिजन और मोहल्ले वाले भयभीत हो गए और दरवाजे बंद कर घरों में दुबक गए. सड़क पर सरेआम कुल्हाड़ी लेकर घूम रहे पागल युवक से बचाव के लिए लोगों ने छतों पर शरण ली और अपने पास लाठी और पत्थर इकट्ठे कर लिए. युवक यहीं नही रूका रास्ते से गुजर रहे शिक्षक रवि गौंड पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसके उनको गंभीर चोटे आयी है.
दो बच्चों का पिता है पागल युवक:वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद पागल युवक फरार हो गया. इस बीच गांव के लोगों ने पुलिस को भी खबर कर दी, तो एसडीओपी पूजा शर्मा भी मौके पर पहुंची और ग्रामीण युवक के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि "आरोपी युवक राव साहब यादव शादीशुदा और उसके 2 बच्चे हैं. पिछले दो महीने से उनकी मानसिक स्थिति अचानक बिगड़ गयी. तब से वह गांव में आतंक मचाता रहता है. वह ग्रामीणों से मोबाइल छीनकर डायल 100 पर फोन लगाकर लोगों को परेशान करता रहता है.
गांव में दहशत का माहौल:सोमवार रात घटी इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा गांव पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली और खौफजदा ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया. एसडीओपी ने गांव में पुलिस की तैनाती की गयी. आज सुबह ग्रामीणों ने गांव में ही छिपे पागल युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद गांव में लोगों ने राहत की सांस ली है.