सागर।जिले की सानोधा पुलिस ने बीजेपी नेता को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता स्कॉर्पियो में अवैध विदेशी शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस चेकिंग के दौरान बचकर निकलने की कोशिश में उसे दबोचा. वह अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है. स्कॉर्पियो से करीब एक लाख रुपए की शराब बरामद की गई है. आरोपी की पत्नी रहली जनपद पंचायत की सदस्य है और गाड़ी पर जनपद सदस्य लिखा हुआ है. साथ ही गाड़ी में कमल का फूल बना हुआ है. चार दिन पहले आरोपी की ट्राली भर शराब पकड़ी गई थी.
क्या है मामला :सब इंस्पेक्टर अजय सिंह शाक्य ने बताया कि मंगलवार शाम को सागर जबलपुर मार्ग पर टोल टैक्स के पास सानोधा पुलिस की नियमित वाहन चेकिंग लगी हुई थी. तभी सागर तरफ से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो चेकिंग से बचकर दूसरी साइड से जाने लगी. गाड़ी का आगे का बंपर टूटा हुआ था तो पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी कहीं किसी दुर्घटना को अंजाम देकर तो नहीं भाग रही. पुलिस ने तत्काल गाड़ी को रोका तो ड्राइवर गाड़ी रोकने में आनाकानी करने लगा. पुलिस ने सख्ती से रोककर पूछताछ की तो गाड़ी में मौजूद दोनों लोग कुछ नहीं बता पाए.