सागर।जिले के खुरई देहात थाना के बरोदिया नौनागिर गांव में गुरुवार को दलित युवक की हत्या के बाद एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जांच दल पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस जांच दल ने पीड़ित परिवार की मोबाइल पर कमलनाथ से बात कराई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि "दुर्दांत घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी." पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस जांच दल ने की घटना के दोषियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर गिराने व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग.
ये है मामला:जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर में दलित युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या की गई. इस घटना को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर गांव भेजा. जांच दल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से पीड़ितों की मोबाइल पर बात कराई है. कमलनाथ ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण जनों समेत समूचे दलित व अहिरवार समाज में भारी आक्रोश है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में 6 सदस्यीय जांच दल बनाया गया, जिसमें पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव ने जांच दल के जगदीश यादव, तुलाराम अहिरवार, देवेंन्द्र तोमर और लोकमन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण जनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली.