सागर। बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुए राजकुमार सिंह धानोरा ने आरोप लगाया है कि सिंधिया के पार्टी में आने के बाद पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं का सम्मान घटा है. वहीं, भाजपा के इन हालातों को लेकर कांग्रेस ने तंज करते हुए कहा है कि जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में गए हैं तब से भाजपा में शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है. इसका खामियाजा भाजपा के मूल कार्यकर्ता को भुगतना पड़ रहा है.
Congress ने कसा तंज- सिंधिया और शिवराज की वर्चस्व की लड़ाई में BJP का मूल कार्यकर्ता प्रताड़ित - सागर भाजपा नेता जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह धानोरा
सागर जिले के भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह धानोरा को सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी की मांग करना इतना भारी पड़ा कि उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. जबकि वह पिछले 30 साल से तन मन से भाजपा की सेवा कर रहे थे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सबसे खास मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार भी हैं, लेकिन सिंधिया गुट के आगे उनकी एक न चली और उन्हें निष्कासित कर दिया गया. इस बात को लेकर उनका दर्द झलका और उन्होंने रोते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें कीड़े मकोड़े की तरह निकाल कर फेंक दिया. (Sagar scindia side effects) (BJP original worker harassed) (Fight of Scindia and Shivraj)
कांग्रेस ने कहा- बीजेपी के मूल कार्यकर्ता हताश :मप्र कांग्रेस की तरफ से नियुक्त किए गए कांग्रेस के सागर के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव का कहना है कि सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से गलत व्यवहार किया है. राजकुमार धानोरा भाजपा के मूल कार्यकर्ता थे, उनकी आंखों से आज दर्द झलक रहा है, उनका निष्कासन हुआ है. पूरे मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थकों ने हाय- तौबा मचा रखी है. सुरखी हो, खुरई हो या फिर सागर की दूसरी विधानसभा या मध्य प्रदेश की कोई भी विधानसभा हो,हर जगह ऐसे ही हाल है. (Sagar scindia side effects) (BJP original worker harassed) (Fight of Scindia and Shivraj)