सागर। जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रानगिर में बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर शादी रोकने गयी पुलिस की विशेष किशोर इकाई और चाइल्डलाइन की टीम को अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा. यहां पर एक 13 साल की नाबालिग लड़की की शादी की जा रही थी. जब विशेष इकाई ने शादी रोकने की कोशिश की तो लड़की उसी लड़के से तत्काल शादी की जिद पर अड़ गयी. उसे बड़ी मुश्कल से समझाया गया, तब वह मानी. इसके बाद उनके पैरेंट्स को भी नसीहत दी गई.
पैरेंट्स बोले- हम शादी को तैयार नहीं थे :जब विशेष पुलिस किशोरी ईकाई और चाइल्ड लाइन की टीम बाल विवाह रुकवाने रानगिर पहुंची तो वहां पर एक 13 साल की लड़की की शादी 20 साल के लड़के से की जा रही थी. लड़का-लड़की दोनों सागर शहर के पंतनगर वार्ड के रहने वाले हैं. विशेष किशोर इकाई की टीम ने जब लड़की के मां-बाप से बात की तो उनका कहना था कि हम लड़की की शादी के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन लड़की खुद शादी करने की जिद पकड़े हुए है. विशेष किशोर इकाई ने जब लड़की को समझाया की इस उम्र में शादी नहीं कर सकती हो तो लड़की मानने के लिए तैयार नहीं हुई.