सागर।बैठक में दीक्षांत समारोह का आयोजन को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों के रजिस्ट्रेशन के अलावा विद्यार्थियों को जारी होने वाले दिशा-निर्देश पर भी विचार-विमर्श किया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दीक्षांत सलाहकार समिति और विभिन्न समितियों समन्वयक और उपसमन्वयकों की बैठक प्रशासनिक भवन के गौर समिति कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में कुलपति ने विभिन्न समितियों से आयोजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
1053 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया :दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 14 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह के लिए 1053 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जो छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे,उनके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जाएंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें. इसके अलावा दीक्षांत समारोह में जिन छात्रों ने घर पर डिग्रियां मंगाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनको घर पर डिग्री भेजी जाएगी.