मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar Murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में लैब टेक्नीशियन की निर्मम हत्या,ऐसे खुला राज.. - लैब टेक्नीशियन की निर्मम हत्या

सागर जिले के बीना इलाके में लैब टेक्नीशियन की हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया.आरोपी को शक था कि मृतक के उसके पत्नी से अवैध संबंध हैं. इसलिए उसने हत्या की. लैब टेक्नीशियन ढाई साल पहले तक आरोपी के मकान में किराये से रहता था.

MP Sagar Brutal murder of lab technician
पत्नी से अवैध संबंध के शक में लैब टेक्नीशियन की निर्मम हत्या

By

Published : May 2, 2023, 11:41 AM IST

पत्नी से अवैध संबंध के शक में लैब टेक्नीशियन की निर्मम हत्या

सागर।बीना के आगासौद थाना के कठाई गांव के पास बीना पीजी कॉलेज में पदस्थ लैब टेक्नीशियन आरके वशिष्ठ का शव का राज पुलिस ने खोल दिया है. पुलिस के लिए हत्या की वारदात चुनौती बन गई थी. हत्यारों का पता लगाने एसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में एसडीओपी बीना और थाना प्रभारी की टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने दो दिन में ही हत्यारों का पता लगा लिया. हत्या को अंजाम देने वाले संतोष लोधी और चचेरे भाई उदयभान लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, हत्या के आरोपी पहले मृतक के घर अपने परिवार के साथ किराये से रहता था. किराएदार संतोष को शक था कि वशिष्ठ के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं.

शव के दोनों हाथ बंधे थे :दरअसल, बीते गुरुवार को आगासौद रोड के कठाई गांव के पास एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव के दोनों हाथ तौलिया से बंधे थे. पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके जेब से पहचान पत्र मिला. जिसमें रामकिशोर वशिष्ठ (60) शासकीय पीजी कॉलेज में लैब टेक्नीशियन लिखा था. शव के शरीर पर चोटों के निशान भी थे. घटनास्थल से करीब 100 की दूरी पर दो जोड़ी चप्पल, एक थैला जिसमें एक बका एवं बिना सिम का मोबाइल मिला, जो बंद था. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

सीसीटीवी से मिला सुराग :सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने सबसे पहले बीना में सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. जिसमें पता चला कि मृतक अंतिम बार संतोष लोधी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाये हुये है. मृतक और संदेही संतोष लोधी की कॉल डिटेल निकाली और मुखबिरों से जानकारी इकट्ठा की गई. जिसमें पाया कि आरोपी संतोष लोधी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर घटना के दिन से फरार है. जिसे पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी संतोष लोधी और उदयभान लोधी से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया.

उधारी भी थी आरोपी पर :आरोपियों ने बताया कि लगभग ढाई साल पहले आरके वरिष्ठ के मकान में किराये से रहते थे. आरोपी को अपनी पत्नी से अवैध संबंधों का शक था. जिसके बाद अरोपी ने आरके वशिष्ठ से मकान खाली कराया. उसके बाद भी मृतक उसकी पत्नी का पीछा नहीं छोड़ता था और बार-बार रुपये मांगने के नाम पर घर आ जाता था. इस बात पर आरोपी ने घटना के एक हफ्ते पहले प्लान बनाया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सिर पर पत्थर मारकर की हत्या :साजिश के तहत आरोपी संतोष लोधी रुपये देने के बहाने लैब टेक्नीशियन को अपने साथ ले गया, जहां उसके चचेरे भाई उदयभान लोधी ने तौलिया से हाथ बांध दिये. संतोष लोधी ने सिर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छुपा दिया. रात करीब 10 बजे आरोपी शव को ठिकाने लगाने गये थे, लेकिन खेत में प्लाऊ चल जाने के कारण वहां की मिट्टी गीली थी, इस वजह से उनकी चप्पल वहीं पड़ी रही. गांव से रोशनी आती देख आरोपी वहां से भाग गये. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details