सागर।भोपाल में रहने के दौरान किशोरी के साथ ज्याादती हुई. किशोरी ने अपने जीजा की दोस्त की हरकत के बारे में परिजनों को नहीं बताया और अपने घर वापस आ गई. लेकिन पिछले दिनों अचानक उसे पेट में दर्द हुआ और जब परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे तो कुछ ही घंटे में नाबालिग किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद सारे घटनाक्रम का खुलासा हुआ, इस मामले में बीना थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 376, पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये है पूरा मामला :बीना थाना की महिला डेस्क की प्रभारी प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि सिविल अस्पताल में एक 15 साल की गर्भवती लड़की आई है, जिसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. सिविल अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर जब हमने नाबालिग किशोरी के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नाबालिग के गर्भवती होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. दो दिन पहले लड़की ने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, तो हम अस्पताल लेकर आए और इधर पता चला कि वह गर्भवती है.