सागर।जिले के बहरोल थाना में 24 अप्रैल को उल्दन की धसान नदी के पुल के नीचे पानी में बोरे में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना चौकीदार ने पुलिस थाने में दी थी. बोरे के अंदर करीब 30-35 साल के पुरुष की सड़ी-गली लाश बड़े से पत्थर से बंधी मिली थी, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. सूचना पर थाना बहरोल में मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मृतक की हत्या होना बताया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर थाना बहरोल में धारा 302 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया.
MP Sagar Murder:अंधे कत्ल का राज खुला, युवक की हरकतों से परेशान होकर भाइयों और भतीजे ने किया मर्डर - युवक की हरकतों से परेशान
धसान नदी के पुल के नीचे पानी में बोरे में मिले अज्ञात शव का राज पुलिस ने खोल दिया है. युवक की हत्या उसके भाइयों व भतीजे ने ही की थी. उसकी हरकतों से पूरा परिवार परेशान था. इसलिए पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दी. पुलिस ने तीन भाइयों के अलावा भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला :पुलिस ने अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए मुखबिर और ग्रामवासियों से संपर्क किया तो पता लगा कि बांदरी थाना के ग्राम उमरई का करण सिंह लोधी करीब एक माह से गायब है. घर वालों ने करण के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई. मृतक के फोटो, शरीर के निशान और कपड़ों की शिनाख्त घर वालों से कराई गई. जिनके द्वारा करण पिता माखन सिंह लोधी (30) निवासी उमरई होना बताया गया. शिनाख्त के बाद पुलिस ने हत्या के मकसद और हत्या किन लोगों के द्वारा की गई, इस सबंध में ग्रामवासियों, पड़ोसियों, घर वालों और मुखबिरों से जानकारी ली तो पता चला कि करण का परिवार के लोगो से आये दिन विवाद होता था.
परिजनों की हो रही थी बदनामी:पूछताछ में पुलिस को परिजनों ने बताया कि परिवार के भाई-भतीजे ने हत्या को अंजाम दिया. इसके आधार पर मृतक के भाई कल्याण सिंह और भतीजे बृजेश लोधी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी. जिन्होंने बताया कि मृतक करन सिंह अधिक शराब व गांजे का सेवन करता था और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी थी. वह आए दिन गालीगलौच करता था, घर की औरतों को भी गाली देता था. गांव में चोरी करता था. करण की हरकतों से गांव में परिवार की बदनामी होती थी. 21 अप्रैल शुक्रवार की सुबह करण घर की औरतों को गालीगलौच कर चला गया. उसकी हरकतों से परेशान होकर भतीजे बृजेश और बड़े भाई कल्याण सिंह, भाई पर्वत सिंह और भाई रामजी ने पीछा छुड़ाने का फैसला कर रात करीब 8:30 बजे उसकी हत्या कर दी और शव फेंक दिया. एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले की अभी और जांच की जा रही है.