सागर।शैलेंद्र जैन तीन बार से भाजपा से सागर के विधायक हैं और चौथी बार मैदान में हैं. शैलेन्द्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि जैन हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर महापौर चुनाव लड़ी थीं. दिलचस्प मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी से वह हार गई थीं. सागर में जेठ-बहू के मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी. कांग्रेस में जारी हुई सूची में सागर जिले की आठ सीटों में से चार पर महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है. सागर से निधि सुनील जैन, रेहली से ज्योति पटेल, खुरई से रक्षा सिंह राजपूत और बीना एससी से निर्मला सप्रे को उम्मीदवार बनाया है. MP election 2023
जिले की 8 सीटों में से 4 पर नारी शक्ति :सागर जिले की आठ सीटों में 50 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है. इस सूची में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है, वो सागर विधानसभा से निधि सुनील जैन का है. क्योंकि बीजेपी पहले ही शैलेन्द्र जैन को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. ऐसे में कम संभावना थी कि कांग्रेस उनके छोटे भाई सुनील जैन या बहू निधि जैन के लिए टिकट दे. लेकिन तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस ने निधि जैन को टिकट देकर ऐसी चाल चली कि मुकाबला दिलचस्प होगा. शैलेन्द्र जैन लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. MP election 2023