मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar Assembly Seat : Congress से निधि सुनील जैन, BJP से शैलेंद्र जैन उम्मीदवार, जेठ और बहू के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला - आंकड़ों में निधि जैन कमजोर

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पूरी सूची सामने आ गई है. सागर शहर से कांग्रेस का टिकट घोषित होते ही तय हो गया है कि यहां मुख्य मुकाबला जेठ और बहू के बीच होगा. कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा पहले ही उनके जेठ शैलेंद्र जैन को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. MP Sagar Assembly Seat

MP Sagar Assembly Seat
जेठ और बहू के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 8:57 AM IST

सागर।शैलेंद्र जैन तीन बार से भाजपा से सागर के विधायक हैं और चौथी बार मैदान में हैं. शैलेन्द्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि जैन हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर महापौर चुनाव लड़ी थीं. दिलचस्प मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी से वह हार गई थीं. सागर में जेठ-बहू के मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी. कांग्रेस में जारी हुई सूची में सागर जिले की आठ सीटों में से चार पर महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है. सागर से निधि सुनील जैन, रेहली से ज्योति पटेल, खुरई से रक्षा सिंह राजपूत और बीना एससी से निर्मला सप्रे को उम्मीदवार बनाया है. MP election 2023

जिले की 8 सीटों में से 4 पर नारी शक्ति :सागर जिले की आठ सीटों में 50 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है. इस सूची में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है, वो सागर विधानसभा से निधि सुनील जैन का है. क्योंकि बीजेपी पहले ही शैलेन्द्र जैन को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. ऐसे में कम संभावना थी कि कांग्रेस उनके छोटे भाई सुनील जैन या बहू निधि जैन के लिए टिकट दे. लेकिन तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस ने निधि जैन को टिकट देकर ऐसी चाल चली कि मुकाबला दिलचस्प होगा. शैलेन्द्र जैन लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. MP election 2023

दो भाइयों में तनातनी :एक वक्त ऐसा था कि सुनील जैन अपने भाई शैलेंद्र जैन के चुनावी प्रबंधन में मदद भी करते थे. सुनील जैन 1993 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. पिछले महापौर चुनाव में निधि जैन के कांग्रेस प्रत्याशी बनने के बाद दोनों भाइयों के संबंधों में खटास आ गई और हालात ये बन गए कि अब जेठ और बहू चुनावी मुकाबले में आमने-सामने हैं. MP election 2023

ये खबरें भी पढ़ें...

आंकड़ों में निधि जैन कमजोर :जहां तक चुनावी मुकाबले की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी उनकी बहू निधि जैन एक कमजोर प्रत्याशी हैं. शैलेंद्र जैन लगातार 2008 से विधायक हैं और पार्टी ने चौथी बार टिकट दिया है. पिछला चुनाव शैलेंद्र जैन 17 हजार से ज्यादा मतों से जीते थे. निधि जैन ने 2022 में पहला चुनाव कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के तौर पर लड़ा, जिसमें वह भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी से 12 हजार 665 मतो से हार गईं. MP Sagar Assembly Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details