सागर।सागर में पदस्थ एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिन्हा को भारत सरकार के गृह मंत्री अन्वेषण उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया जाएगा. लोकेश कुमार सिन्हा को ये पदक राजधानी भोपाल में बैरागढ़ एसडीओपी पद स्थापना के दौरान अपहरण और हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई और उत्कृष्ट विवेचना को लेकर मिला है. इसमें 7 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया था. तमाम कानूनी बारीकियों को ध्यान रखते हुए न्यायालय में प्रकरण पेश किया था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को तिहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
क्या है मामला :वर्तमान में सागर एएसपी और तत्कालीन एसडीओपी बैरागढ़ लोकेश कुमार सिन्हा ने राजधानी भोपाल में पदस्थापना के दौरान एक सात साल के बच्चे का अपहरण और जघन्य हत्या का मामला सामने आया था. तत्कालीन एसडीओपी पुलिस बैरागढ़ के पद पर पदस्थ लोकेश कुमार सिन्हा को सौंपी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकेश कुमार सिन्हा ने ना सिर्फ अपहरण और हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया, बल्कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी भौतिक साक्ष्य, परिस्थिति जन्य सक्ष्यों और तकनीकी साक्ष्यों को इकट्ठा कर जिला न्यायालय भोपाल के समक्ष जल्द चालान पेश किया गया.