मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar Accident : स्मार्ट सिटी के नाम पर कलंक.. खुले पड़े निर्माणाधीन नाले में बाइक सहित गिरा डॉक्टर, पेट में घुसा सरिया, हालत गंभीर - पेट में लगे 25 टांके एक उंगली भी कटी

सागर में स्मार्ट सिटी मिशन (Sagar smart city mission) के तहत शहर में चल रहे काम रोजाना परेशानी का सबब बन गए हैं. दशहरे की रात दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. स्मार्ट सिटी की लापरवाही का शिकार हुए एक डॉक्टर की जान बाल-बाल बची. दरअसल, स्मार्ट सिटी द्वारा लाखा बंजारा झील के पास एक नाले का निर्माण किया जा रहा है. दशहरा की रात नाले से बैरिकेट्स हटा दिए गए. रात्रि करीब 3 बजे बस स्टैंड की तरफ जा रहे एक डॉक्टर बाइक सहित नाले में जा गिरे (Doctor with bike fell drain). निर्माणाधीन नाले में भारी मात्रा में सरिया था, जो डॉक्टर के पेट के भीतर घुस गया (Rod entered in stomach) और कई जगह पर चोटें आई हैं. फिलहाल सर्जरी के जरिए डॉक्टर को बचा लिया गया है. (MP Sagar Accident) (Drain construction accident)(Condition critical)

Doctor with bike fell in open drain under construction
खुले पड़े निर्माणाधीन नाले में बाइक सहित गिरा डॉक्टर, पेट में घुसा सरिया

By

Published : Oct 7, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:52 PM IST

सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर पदस्थ डॉ. राजेश मीणा बुधवार-गुरुवार की रात यानि दशहरे की रात मेडिकल कॉलेज की तरफ से सागर के मुख्य बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. सड़क मार्ग पर होटल ग्रेविटी के सामने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन नाले को खुला छोड़ दिया गया है. रात होने के कारण डॉ. राजेश मीणा को समझ नहीं आया और अचानक वह बाइक सहित निर्माणाधीन नाले में गिर गए. नाला करीब 30 मीटर चौड़ा और 20 फीट गहरा है, जिसमें सरिया का जाल बिछाया गया है.

खुले पड़े निर्माणाधीन नाले में बाइक सहित गिरा डॉक्टर, पेट में घुसा सरिया

एक सरिया पेट में घुस गया, कई जगह जख्म : सड़क से बाइक सहित नाले में गिरने के कारण डॉ. राजेश मीणा सीधे सरियों पर जाकर गिरे और एक सरिया उनके पेट से ऊपर की तरफ निकल गया. इसके अलावा उनके शरीर में कई जगह सरिया की रॉड्स फंस गईं. दशहरे के कारण रात में भी चहल-पहल थी और जब लोग उधर से गुजरे तो नाले के अंदर बाइक का इंडिकेटर जल रहा था और कराहने की आवाज आ रही थी. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने डॉक्टर को पहचान गया और उसने तत्काल पुलिस और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर को निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनका उपचार शुरू किया गया.

खुले पड़े निर्माणाधीन नाले में बाइक सहित गिरा डॉक्टर, पेट में घुसा सरिया

पेट में लगे 25 टांके, एक उंगली भी कटी :डॉक्टर के पेट में सरिया घुस जाने के कारण करीब 25 टांके आए हैं. उनके हाथ की एक उंगली भी कटी है और सरिया से शरीर में कई जगह चोटें आई हैं. गनीमत ये रही कि डॉक्टर की जान खतरे से बाहर है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सुपरवाइजर नितेश इटली ने बताया कि दशहरे की रात मुझे डॉ. राजेश मीणा के नाले में गिर जाने की सूचना मिली थी. मैंने अस्पताल में मौजूद तमाम मददगार स्टाफ को इसकी जानकारी दी और करीब 10-15 लोग मौके पर तत्काल पहुंचे.

बैरागढ़ में ढही नाले की दीवार, हादसे में 2 मजदूरों की मौत

बेहद सावधानी से किया रेस्क्यू :हम लोगों ने बड़ी सावधानी से डॉ. राजेश मीणा को नाले से बाहर निकाला. जिस तरह से उनके पेट में सरिया फंसी थी, हम लोगों ने इस बात का ध्यान रखा कि उसे और ज्यादा जख्म ना हो जाए और उन्हें सुरक्षित लेकर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर ले गए. जहां उनकी सर्जरी की गई, उनके पेट में 25 टांके आए हैं और उंगली भी कट गई है.

(MP Sagar Accident) (Doctor with bike fell drain) ( Drain construction accident) (Rod entered in stomach) (Condition critical)

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details