सागर।चुनावी साल में एमपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपनी उम्र को ताक पर रखकर जवानी जैसा जोश दिखा रहे हैं, हाल ही में उनका मोहर्रम के दिन अखाड़े में करतब दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा में स्थित जिम में मुग्दल चला रहे हैं. उनका वीडियो वायरल होते ही चारों तरफ तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, हालांकि लगातार 8 चुनाव जीत चुके गोपाल भार्गव हाल ही में तीन चुनाव और लड़ने का दावा कर चुके हैं और अखाड़े और जिम में करतब दिखाकर वह अपने विरोधियों को बताना चाह रहे हैं कि भले उम्र 70 के पार हो चुकी हो, लेकिन जोश जवान जैसा अब भी बरकरार है.
जिम में मुग्दल चलाते नजर आए मंत्री गोपाल भार्गव:शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का जन्म 1952 में हुआ था, इस तरह वह करीब 71 साल की उम्र का आंकड़ा पार कर चुके हैं. लेकिन इन दिनों जिस तरह से वह अखाड़े के करतब और जिम में परंपरागत कसरत कर रहे हैं, उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक व्यस्तता के बाद भी गोपाल भार्गव उम्र के इस पड़ाव पर व्यायाम की आदत और शौक नहीं छोड़ रहे हैं. गोपाल भार्गव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रहली और गृह नगर गढ़ाकोटा में जिम्नेशियम का निर्माण कराया गया है, जिसमें स्थानीय युवा और लोग व्यायाम करके अपने आप को फिट रखते हैं. पिछली 38 साल से विधायक पद और 20 साल से कैबिनेट मंत्री पद की व्यस्तता के बाद भी गोपाल भार्गव अपने जवानी के दिनों के व्यायाम के शौक को पूरा करने के लिए समय निकाल लेते हैं, इसी कड़ी में पिछले दिनों जहां वह मोहर्रम में अखाड़े में करतब दिखाते हुए नजर आए, तो अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में मुग्दल चलाते हुए नजर आ रहे हैं.