सागर।मध्यप्रदेश के 20 जिलों सहित सागर में हुई भारी ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार को समाप्त होते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बर्बाद फसलों का जायजा लेते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस संकट की घड़ी में चिंतित न हों, सरकार उनके साथ खड़ी है. मंत्री गोपाल भार्गव ने ओला प्रभावित क्षेत्रों में जाकर किसानों को सरकार की तरफ से किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
किसानों को गले लगाकर पोंछे आंसू :मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में दुखी किसानों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि हर क्षति की पूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी. मंत्री ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ रजवांस, सर्रा, खरगापुर, भैंसा और छिरारी गांव के खेतों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. भार्गव को अपने बीच देखकर कई किसान भावुक हो गए. जिन्हें मंत्री गोपाल भार्गव ने गले लगाकर ढांढस बंधाया.