मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री को देख छलका किसान का दर्द, गोपाल भार्गव ने गले लगाकर पोंछे आंसू - madhya pradesh hailstorm

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर की रहली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा, 'आप लोग बिल्कुल चिंता न करें. सरकार आपके साथ खड़ी है. सभी किसानों को फसल का सर्वे कराने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.'

MP PWD Minister Gopal Bhargava
फसल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : Mar 22, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 11:01 PM IST

फसल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव

सागर।मध्यप्रदेश के 20 जिलों सहित सागर में हुई भारी ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार को समाप्त होते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बर्बाद फसलों का जायजा लेते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस संकट की घड़ी में चिंतित न हों, सरकार उनके साथ खड़ी है. मंत्री गोपाल भार्गव ने ओला प्रभावित क्षेत्रों में जाकर किसानों को सरकार की तरफ से किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

फसल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव

किसानों को गले लगाकर पोंछे आंसू :मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में दुखी किसानों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि हर क्षति की पूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी. मंत्री ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ रजवांस, सर्रा, खरगापुर, भैंसा और छिरारी गांव के खेतों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. भार्गव को अपने बीच देखकर कई किसान भावुक हो गए. जिन्हें मंत्री गोपाल भार्गव ने गले लगाकर ढांढस बंधाया.

फसल निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री को देख भावुक हुए किसान

एमपी में ओलावृष्टि की जुड़ी खबरें जरूर पढ़ें...

सर्वे के बाद मिलेगी मुआवजा राशि:मंत्री भार्गव ने कहा कि सरकार लगातार राजस्व अधिकारियों के माध्यम से सर्वे करा रही है. सर्वे पूरा होते ही प्रभावित किसानों के खातों में मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों के संबंध में चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सर्वे पूर्ण होने पर मुआवजा राशि प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर किसान भाइयों के साथ सर्वे का कार्य कर रहे हैं. यह जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 22, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details