मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में अवैध शराब बेचने वालों को मंत्री पुत्र का ऑफर, बोले- हम देंगे 5 हजार महीना - Sagar illicit liquor

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगिर में अवैध शराब बेचने वालों को एक अनोखा ऑफर दिया है. विकास यात्रा के दौरान सार्वजनिक मंच से हाथ जोड़कर अभिषेक भार्गव ने निवेदन करते हुए हर माह 5 हजार रूपए देने की बात कही है. देखिए रिपोर्ट...

gopal bhargav Son abhisek bhargav
सागर अभिषेक भार्गव

By

Published : Feb 17, 2023, 7:36 AM IST

MP में अवैध शराब बेचने वालों को मंत्री पुत्र का ऑफर

सागर।मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव विकास यात्रा के दौरान रानगिर पहुंचे. मां हरसिद्धि के प्रसिद्ध तीर्थ में स्थानीय लोगों ने अभिषेक भार्गव के सामने अवैध शराब की बिक्री की शिकायत दर्ज कराई. तब अपने संबोधन के दौरान अभिषेक भार्गव ने खुले मंच से अवैध शराब बेचने वालों को चेतावनी के साथ एक ऑफर भी दिया. अभिषेक भार्गब ने अवैध शराब बेचने वालों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि 'अगर पैसों की कमी आ रही हो तो मेरे घर आकर पैसे ले जाओ. हर महीने हम 2 -5 हजार रुपए की घर व्यवस्था कर देंगे' लेकिन दारु बेंचना बंद कर दो.

सार्वजनिक मंच से घोषणा: उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग कहेंगे कि आपने कहा हमने मान लिया, लेकिन बाल बच्चे का पेट कैंसे पाले. हम आपको 5 हजार रुपए महीने देंगे. ना बाल बच्चों की चिंता करने की जरूरत है, ना ही खुद की चिंता करने की जरूरत है, लेकिन माई के क्षेत्र की चिंता जरूर करो. इधर शराब मत बेचो. हम सार्वजनिक मंच से घोषणा करके जा रहे हैं, कोई झूठ बोलकर नहीं जा रहे है. जो भी व्यक्ति यहां शराब बेंचता है, मेरा निवेदन है कि अगर आप अपने परिवार के पोषण के लिए गलत कार्य कर रहे हो तो गलत कार्य बंद कर दो, परिवार के पोषण के लिए 5 हजार हमसे ले जाओ.

सागर अवैध शराब बेचना बंद करो

ऑफर के साथ चेतावनी:अभिषेक भार्गव ने जहां खुले मंच से हाथ जोड़कर निवेदन किया है, तो वही चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि 'जानते सब हैं, पता सबको है पर कोई नहीं बताएगा कि कौन कौन बेंच रहा है, हमें पूछना भी नहीं है हमारा निवेदन ही काफी है. आप अकेले में आकर हमसे बात कर लेना. आपके परिवार के पोषण की जिम्मेदारी हम ले लेंगे. आपके लिए हम समय सीमा भी तय कर रहे हैं. एक महीना का आपके लिए समय है. नवदुर्गा के पहले दारू बेंचना बंद कर दो, नहीं तो नवदुर्गा में हम तुम्हें बंद कर देंगे. हाथ जोड़कर हम निवेदन कर रहे हैं इस क्षेत्र में नहीं, किसी भी कीमत पर नहीं, चाहे हमें एक वोट भी ना मिले, लेकिन इस क्षेत्र में दारू में बिकेगी'

अवैध शराब बेचने वालों को मंत्री पुत्र का ऑफर

लाडली बहना योजना को लेकर मंत्री पुत्र की चिंता, कहीं शराब में पैसा ना उड़ा दें महिलाओं के पति

पहले भी दे चुके चेतावनी:इससे पहले अभिषेक भार्गव ने शराब पीने वाले पुरुषों को चेतावनी दी थी और कहा था कि, लाडली बहना योजना में महिलाओं को मिलने वाले पैसे में से अगर शराब पी तो योजना के लाभ से वंचित करा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details