सागर।मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव विकास यात्रा के दौरान रानगिर पहुंचे. मां हरसिद्धि के प्रसिद्ध तीर्थ में स्थानीय लोगों ने अभिषेक भार्गव के सामने अवैध शराब की बिक्री की शिकायत दर्ज कराई. तब अपने संबोधन के दौरान अभिषेक भार्गव ने खुले मंच से अवैध शराब बेचने वालों को चेतावनी के साथ एक ऑफर भी दिया. अभिषेक भार्गब ने अवैध शराब बेचने वालों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि 'अगर पैसों की कमी आ रही हो तो मेरे घर आकर पैसे ले जाओ. हर महीने हम 2 -5 हजार रुपए की घर व्यवस्था कर देंगे' लेकिन दारु बेंचना बंद कर दो.
सार्वजनिक मंच से घोषणा: उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग कहेंगे कि आपने कहा हमने मान लिया, लेकिन बाल बच्चे का पेट कैंसे पाले. हम आपको 5 हजार रुपए महीने देंगे. ना बाल बच्चों की चिंता करने की जरूरत है, ना ही खुद की चिंता करने की जरूरत है, लेकिन माई के क्षेत्र की चिंता जरूर करो. इधर शराब मत बेचो. हम सार्वजनिक मंच से घोषणा करके जा रहे हैं, कोई झूठ बोलकर नहीं जा रहे है. जो भी व्यक्ति यहां शराब बेंचता है, मेरा निवेदन है कि अगर आप अपने परिवार के पोषण के लिए गलत कार्य कर रहे हो तो गलत कार्य बंद कर दो, परिवार के पोषण के लिए 5 हजार हमसे ले जाओ.