सागर।जिले के भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह धनोरा को पार्टी ने हाल ही में निष्कासित कर दिया था, इस कारण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ पार्टी के पुराने नेता उनके खिलाफ बयानबाजी करने लगे हैं. बीजेपी से निकाले गए राजकुमार सिंह ने उसी दिन से सुरखी विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा शुरू कर दिया और ऐलान किया है कि वह मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए विधानसभा क्षेत्र सुरखी में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के विरोध के सुर तीखे हो गए हैं. सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आमतौर पर भाजपा स्थानीय उम्मीदवार को टिकट न देकर बाहर के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाती है. सागर भाजपा किसान मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह धनोरा में सुरखी विधानसभा में स्थानीय प्रत्याशी की मांग का समर्थन किया था.
धनोरा पहले भी मांग उठाते रहे हैं :धनोरा पहले भी वो पार्टी के मंच पर इसी तरह की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि इस बार उनके द्वारा स्थानीय प्रत्याशी की मांग करना कई लोगों को नागवार गुजरा. लिहाजा उनके खिलाफ साजिश की गई. पिछले 30 साल से भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम कर चुके राजकुमार सिंह धनोरा को पार्टी की कार्रवाई सहन नहीं हुई और उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि राजकुमार सिंह धानोरा पहले इसी इलाके से सागर जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं और हाल ही में जिला पंचायत चुनाव में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.