भोपाल/सागर।खरगोन हिंसा के बादमध्यप्रदेश ही नहीं देश भर में तनाव का माहौल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शासन ने कमर कस ली है. आगामी त्योहारों के चलते खरगोन के समीपवर्ती जिलों में जिला प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी रखे हुए है. इसके साथ ही प्रदेश के महानगरों में भी पुलिस चौकस हो गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. ड्रोन कैमरे से पुलिस देख रही है कि छतों पर लोगों ने स्टोन पेल्टिंग के लिए पत्थर तो इकट्ठा तो नहीं किये हैं. लिहाजा इन परिस्थितियों को देखते हुए आगामी 4 दिन पुलिस और प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था चुनौतीपूर्ण रहेगी. (mp police on alert mode)
कैसे चुनौतीपूर्ण है अगले चार दिनःवैसे तो हर साल यह त्योहार आसपास के दिनों में ही पड़ते हैं, लेकिन इस बार नवरात्रि और खासकर रामनवमी के त्योहार पर कई इलाकों में बने सांप्रदायिक तनाव के हालातों के चलते आगामी 4 दिन बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक लगातार विभिन्न धर्मों के त्योहार हैं, जो बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं. इस बार यह त्योहार जिन हालातों में आ रहे हैं, उन हालातों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की अग्नि परीक्षा का दौर माना जा रहा है. जानते हैं कि इन 4 दिनों में कौन-कौन से त्योहार हैं, जिनको लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखना काफी अहम माना जा रहा है. (upcoming festival in mp)
दिनांक | त्योहार |
14 अप्रैल | डॉ. अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती |
15 | गुड फ्राइडे |
16 | हनुमान जन्मोत्सव |
17 | ईस्टर संडे |
चार दिन चुनौतीपूर्णः इन त्योहारों पर नजर डालें तो ये विभिन्न जातीय समुदाय, अल्पसंख्यक वर्ग और बहुसंख्यक वर्ग से जुड़े त्योहार हैं. जिस तरह के हालात पिछले दिनों सामने आए हैं. इन 4 दिनों में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस और प्रशासन के लिए इसीलिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. (khargone violence effect)
भोपाल पुलिस ने की नागरिकों से अपीलःवहीं भोपाल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सभी कार्यक्रम, जुलूस जो सार्वजनिक स्थल पर होना है वो व्यवस्थित एवं परंपरागत रूप से पुलिस प्रशासन की अनुमति एवं शर्तों के साथ संपन्न होंगे. सभी कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार मजबूत पुलिस व्यवस्था भारी बल के साथ लगाई गई है. इन सभी त्योहार के लिए हर समाज के सहायक एवं महत्वपूर्ण लोगों से आरक्षक से लेकर एसपी तक के अधिकारी द्वारा शांति कमेटी के मेम्बरों की मीटिंग हर मोहल्ले में ली जा रही है. (bhopal police appeal peoples)