सागर। जिलेके मोती नगर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक अपर्णा कटारे गर्भवती हैं. उन्हें मातृत्व अवकाश नहीं मिलने के कारण थाने में पदस्थ अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने अपर्णा की गोद भराई की रस्म की जिम्मेदारी उठाई. थाने का नजारा बदल गया. थाना प्रभारी महिला आरक्षक के भाई बन गए. अन्य सहकर्मियों ने अलग-अलग भूमिका में महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्मों को निभाया. महिला आरक्षक और उसके होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
नहीं जा पाई मातृत्व अवकाश पर:टीकमगढ़ जिले की रहने वाली अपर्णा कटारे पिछले 3 सालों से सागर जिले में पदस्थ हैं. फिलहाल मोती नगर थाना में बतौर आरक्षक अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. अपर्णा कटारे की शादी भोपाल में हुई है. उनके पति वहीं नौकरी करते हैं. अपर्णा कटारे 4 माह से गर्भवती है लेकिन होली के कारण उनको मातृत्व अवकाश की अनुमति नहीं मिली थी. यह तय हुआ था कि होली के बाद वह मातृत्व अवकाश पर जाएगी. ऐसे में महिला थाने में पदस्थ अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने अपर्णा की गोद भराई कि रस्म थाने में निभाने का फैसला किया. थाने में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक और अन्य महिला प्रधान आरक्षक और आरक्षक ने मिलकर गोद भराई की रस्म के लिए तैयारियां की.