मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले सुलह फिर लिया बदला...सागर में अलाव ताप रहे एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत 6 घायल - फायरिंग के समय अलाव ताप रहा था परिवार

Rapid firing on family in election rivalry: चुनावी रंजिश एक परिवार को भारी पड़ गई. सागर जिले के बीना के पास एक गांव में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. हथियारों से लैस लोगों ने उस समय फायरिंग की जब पूरा परिवार अलाव ताप रहा था और उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला. family warming bonfire time of firing

mp news
चुनावी रंजिश में एक परिवार पर गोलीबारी,दो की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 10:51 PM IST

सागर। चुनाव के दौरान दो पक्षों में हुई गालीगलौज और विवाद की रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी. घटना बीना के आगासौद थाना की मंडी बामोरा चौकी के शेखपुर गांव की है. यहां चुनावी रंजिश के चलते शुक्रवार रात अलाव ताप रहे एक परिवार पर हथियारों से लैस 12 से ज्यादा लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी और 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्या है मामला: बीना से करीब 50 किलोमीटर दूर आगासौद थाना की मंडी बमोरा चौकी के शेखपुरा गांव में यादव समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया. मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज और विवाद हो गया था. हालांकि तब दोनों पक्षों में सुलह हो गयी थी, लेकिन ठीक एक महीने बाद एक पक्ष ने अलाव ताप रहे दूसरे पक्ष के मलखान सिंह यादव के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

देवर और भाभी की मौत:बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष के करीब 12 से ज्यादा लोगों ने हथियारों से लैस होकर इस तरह हमला बोला कि अलाव ताप रहे लोगों को समझने का मौका ही नहीं मिला. लगातार गोली बारी से छलनी हो गए देवर और भाभी की मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल 2 सगे भाई सहित 6 लोग घायल हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर है. इलाज के लिए घायलों को सिविल अस्पताल बीना से सागर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में गाली गालौज हुई थी. इसी पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की गई. जिसमें भाभी सरस्वती बाई और देवर रूपेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गयी. महिला के पति मलखान सिंह, दूसरे देवर हरी सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हैं. शेखपुरा गांव के ही कोमल सिंह, नितिन यादव, निर्भय यादव, जसवंत यादव, भारत यादव, अरविंद यादव सहित करीब 12 लोगों की नामजद शिकायत कराई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details