मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, खाना खाते समय हुआ था ये विवाद - खाना खाते वक्त पति पत्नी में हुआ झगड़ा

Husband kill his wife with axe in Sagar: सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया.बताया जाता है कि खाना खाते समय मामूली विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

mp news
पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 10:38 PM IST

सागर। वैसे तो पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़े आम बात होती है लेकिन कभी-कभी यही झगड़े बड़ा रूप धारण कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना के पिपरिया डिगर्रा गांव में सामने आया है. जहां खाना खाते वक्त पति-पत्नी में शुरू हुआ झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से से बेकाबू पति ने पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से तब तक ताबड़तोड़ हमले किए जब तक उसकी जान नहीं चली गई. पुलिस ने आरोपी हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला:गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि गुरुवार रात कमलेश बंसल अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी वंदना से खाने लाने के लिए बोला. खाना खाते वक्त दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. खाना खाकर पति सोने के लिए चला गया, लेकिन पत्नी वंदना वहीं जाकर फिर झगड़ा करने लगी. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति कमलेश ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. बहू के चिल्लाने की आवाज सुनकर ससुर धनीराम बंसल ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमलेश ने दरवाजा नहीं खोला तो ससुर ने दरवाजा तोड़ दिया. उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कमलेश धक्का देकर घर से भाग गया. इधर बुरी तरह से घायल हो चुकी वंदना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद घर से फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details