सागर। वैसे तो पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़े आम बात होती है लेकिन कभी-कभी यही झगड़े बड़ा रूप धारण कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना के पिपरिया डिगर्रा गांव में सामने आया है. जहां खाना खाते वक्त पति-पत्नी में शुरू हुआ झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से से बेकाबू पति ने पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से तब तक ताबड़तोड़ हमले किए जब तक उसकी जान नहीं चली गई. पुलिस ने आरोपी हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला:गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि गुरुवार रात कमलेश बंसल अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी वंदना से खाने लाने के लिए बोला. खाना खाते वक्त दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. खाना खाकर पति सोने के लिए चला गया, लेकिन पत्नी वंदना वहीं जाकर फिर झगड़ा करने लगी. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति कमलेश ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. बहू के चिल्लाने की आवाज सुनकर ससुर धनीराम बंसल ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमलेश ने दरवाजा नहीं खोला तो ससुर ने दरवाजा तोड़ दिया. उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कमलेश धक्का देकर घर से भाग गया. इधर बुरी तरह से घायल हो चुकी वंदना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.