सागर। महापौर चुनाव के लिए कमलनाथ ने ऐसा दांव खेला था कि सागर के भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन के लिए धर्म संकट की स्थिति बन गई थी. कमलनाथ ने शैलेंद्र जैन की बहू निधि जैन को कांग्रेस से उम्मीदवार बना दिया था. कमलनाथ ने उनकी उम्मीदवारी का ऐलान पूरे प्रदेश में सबसे पहले कर दिया था. ऐसी स्थिति में शैलेंद्र जैन के परिवार में ही फूट के हालात बन गए थे. शैलेंद्र जैन के सामने एक तरफ पार्टी थी और एक तरफ परिवार था. दूसरी तरफ राजनीतिक भविष्य भी दांव पर लगा था. अगर बहू चुनाव जीतती तो विधायक पर भितरघात के आरोप लगते. ऐसे में विधायक शैलेंद्र जैन ने परिवार की जगह पार्टी को चुना और पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और भाजपा को जीत दिलाने के शिल्पकार बने.
विधायक के परिवार में बढ़ी कड़वाहट:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जैसे ही सागर नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन के लिए उम्मीदवार बनाया, तो सागर की राजनीति को जानने वाले लोग ज्यादा हैरान नहीं थे. क्योंकि सुनील जैन लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस के टिकट पर सागर की देवरी विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं, लेकिन सुनील जैन के परिवार के लिए ये विकट परिस्थिति बन गई थी. सुनील जैन के बड़े भाई शैलेंद्र जैन सागर से ही भाजपा के टिकट पर विधायक हैं. लगातार 3 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस का टिकट घोषित होते ही भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी कि, सामाजिक एकता को ध्यान रखकर शैलेंद्र जैन अपने भाई को मदद करेंगे, लेकिन दूसरी तरफ शैलेंद्र जैन के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. अगर ये चुनाव कांग्रेस जीतती, तो विधायक शैलेंद्र जैन के लिए भाजपा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था. कांग्रेस का टिकट घोषित होते ही शैलेंद्र जैन ने साफ कर दिया था कि, ये स्थिति उन्हें धर्म युद्ध जैसी है और वह अपनी पार्टी के साथ खड़े रहेंगे.
Khandwa Mayor Election 2022: 5वीं बार फिर महापौर पद पर BJP का कब्जा, अमृता यादव जीतीं