सागर।पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ के सीजन में किसानों के लिए कहीं खुशी कहीं गम का नजारा है. सोयाबीन की फसल पर निर्भर किसान अच्छी फसल आने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन उड़द और मूंग उगाने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सोयाबीन की फसल में फिलहाल फल्लियां आई हैं और माना जा रहा है कि बारिश सोयाबीन की फसल के लिए फायदेमंद होगी. लेकिन पकने की कगार पर पहुंच गई उड़द और मूंग की फसलों के लिए ये बारिश नुकसानदायक बताई जा रही है और कई इलाकों में उड़द और मूंग की फसल में फफूंद लगने और दाना सफेद पढ़ने की जानकारी मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते फसल का नुकसान का सर्वे भी नहीं हो पा रहा है।
रबी सीजन के लिए अमृत वर्षा :भले ही किसानों के लिए खरीफ के सीजन के अंत में बारिश के कारण नुकसान हुआ है. लेकिन कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी रबी सीजन के लिए यह बारिश अमृत वर्षा के समान है. कृषि विभाग के सहायक संचालक जितेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि इस बरसात से जो आगामी सीजन की फसलें हैं, उनको फायदा होगा. किसान अगर बारिश के कारण आई नमी को संजो कर रखेंगे तो उन्हें सिंचाई भी कम करना पड़ेगी. रबी के सीजन में किसान चना और मसूर जैसी फसलों का लाभ ले सकते हैं.