सागर।बुंदेलखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के मंत्रियों द्वारा जबरन केस लगाए जाने और प्रताड़ित किए जाने के मामलों को लेकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि "आप घबराएं नहीं, अगर बोल नहीं सकते तो हमें लिखकर दें।. हम अन्याय नहीं होने देंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे." बता दें कि खुरई के पहले दिग्विजय सिंह ने बीना में भी मंडल सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक की और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 'सभी जातियों को संगठन से जोड़े'. बीना में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक में सबसे पीछे बैठे और उन्होंने महिलाओं को सबसे आगे बिठाया, उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'एक प्रदेश स्तरीय रैली खुरई और दतिया में होनी चाहिए.'
खुद बैठे आखिरी पंक्ति में, महिलाओं को आगे बैठाया:पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने चिर परिचित अंदाज में महिलाओं को मंच पर बैठाया व स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पीछे की कतार में बैठे, इस दौरान दिग्विजय सिंह ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें उनके सवालों के जवाब भी दिए.
खुरई में कार्यकर्ताओं से बोले - डरे नहीं, लड़ेंगे, जीतेंगे:पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर बाद खुरई विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि "आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप मंत्री के खिलाफ बोल नहीं सकते, तो मुझे लिखकर दे दीजिए, हम पके साथ अन्याय नहीं होने देंगे, हम लड़ेंगे और जीतेंगे." उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम से मंत्री द्वारा उन पर किए जा रहे अत्याचार की आपबीती लगभग 2 घंटे तक सुनाई की, इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उन्हें निडरता और साहस के लिए शाबाशी दी.