MP Election Gimmicks: शिवराज के खास मंत्री का बड़ा आरोप, "मुझे किसी महिला के जरिए फंसाना चाहती है कांग्रेस"
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 शायद अपनी पटकथा लिखने लगा है. यही वजह है कि प्रदेश में आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ताजा आरोप बुंदेलखंड से आने वाले शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर लगाये हैं. पढ़िए पूरी कहानी...
सागर। जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासत तरह-तरह के रंग बदल रही है. आरोप प्रत्यारोप के दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भाजपा के नेताओं को फंसाने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र कर रही है. इसी कड़ी में "मुझे पता चला है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अपनी पार्टी की महिला नेता से कहा है कि कोई महिला वगैरह मिल जाए, तो उससे फंसवाओ." हांलाकि, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता का नाम उजागर नहीं किया है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज कराया था, जिसमें भूपेन्द्र सिंह को क्लीनचिट मिल गयी है.
भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर लगाया आरोप :नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि "कांग्रेस लगातार न केवल हमारे खिलाफ बल्कि भाजपा के जितने भी हमारे नेता हैं, सबके खिलाफ षड्यंत्र करने का काम कर रही है. क्योकिं चुनाव में उनके पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं. इसलिए बदनाम करके, षड्यंत्र करके, आरोप लगाकार कैसे चुनाव जीता जाए, इसकी कोशिश कांग्रेसी लगातार करती रहती है. पहले मेरे खिलाफ लोकायुक्त का षड्यंत्र किया, उसमें कुछ नहीं हुआ."
कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कही ये बात:मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने आरोप में आगे कहा कि "कांग्रेस के एक बड़े नेता अपनी एक महिला नेता से कह रहे थे कि कोई महिला वगैरह मिल जाए, तो उससे कुछ करवाओ. इस तरह कांग्रेस हल्के स्तर की राजनीति कर रही है. ये इस बात का प्रमाण है और ये कांग्रेस का हमेशा चरित्र रहा है कि षड्यंत्र करके, झूठ बोलकर लोगों को आपस में लड़ाकर कैसे भी वोट मिल जाए. लेकिन जनता सब जानती है. ये टैक्नालाॅजी का युग, हर हाथ में मोबाइल है. कोई भी किसी के खिलाफ षड्यंत्र करे, कुछ देर की परेशानी होती है,आखिर में सच सामने आ जाता है." हालांकि, जब उनसे उस बड़े नेता का नाम पूछा गया, जिसके जरिए वो कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं, तो उन्होंने कुछ भी खुलासा नहीं किया.
कांग्रेस के निशाने पर है भूपेंद्र सिंह:दरअसल, सोमवार को सागर शहर में 85.58 करोड़ की लागत राशि से बनने जा रहे साबुलाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का भूमिपूजन करने भूपेंद्र सिंह पहुंचे थे. जहां मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, कांग्रेस नगरीय प्रशासन आवास मंत्री के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा खोले हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने और जेल में डालने के आरोप भी मंत्री पर लगे हैं. इसके पहले हाल ही में कांग्रेस ने लोकायुक्त में मंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था.