सागर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सागर जिले की सुरखी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जैसीनगर सभा करने पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को बड़े भाई और छोटे भाई की जोड़ी बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी जोड़ी से मध्य प्रदेश को भगवान बचाए. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों की जय वीरू से तुलना कर इशारों-इशारों में चोर तक का डाला.
जब सिंधिया ने ही कमलनाथ दिग्विजय पर इतना बड़ा हमला किया. तो गोविंद सिंह राजपूत कहां पीछे रहते, उन्होंने भी कमलनाथ दिग्विजय सिंह को नटवरलाल करार दिया.
भगवान कमलनाथ-दिग्विजय से मप्र को बचाए: अपने करीबी और शिवराज सिंह सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैसीनगर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "कल कोई अतिथि यहां आए थे, यह लोग चुनाव में ही नजर आते हैं. बड़ी अद्भुत जोड़ी है, मैं उनके साथ 20 साल रहा हूं. आजकल दोनों के बीच में अभिभाषक आ गए हैं. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री हैं.