सागर। मध्यप्रदेश की मौजूदा विधानसभा में सबसे ज्यादा चुनाव जीतने वाले, 2003 से लगातार कैबीनेट मंत्री रहने वाले और कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव की एक इच्छा अभी भी अधूरी है. जो चुनाव के वक्त पर किसी ना किसी बहाने जाहिर हो जाती है. इस बार फिर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जतायी है. दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के गुरुजनों के सम्मान में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में संबोधन के दौरान गोपाल भार्गव ने कहा कि "आप लोगों ने मुझे लंबे समय तक विधायक बनाया. लंबे समय तक कैबिनेट मंत्री रहा, अब आप लोग मुझे ऐसा आश्रीवाद दें, जिससे मैं सबसे ऊंचे पद पर पहुंच जाऊं. इससे पहले भी गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश कर चुके हैं.
शिक्षक सम्मान समारोह में जुंबा पर आई दिल की बात: दरअसल, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के शिक्षकों का शिक्षक दिवस के अवसर पर हर साल सम्मान करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी शिक्षक दिवस के अवसर पर गोपाल भार्गव ने अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें सरकारी, गैर सरकारी स्कूल काॅलेज के 5 हजार शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि "गुरुजनों का सम्मान करना मेरा राज धर्म है, जब तक मैं जीवित हूं, रहली विधानसभा क्षेत्र के समस्त गुरुजनों का सम्मान होता रहेगा. आज मैं सभी गुरुजनों का सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आगे उन्होंने कहा कि आप सबने मुझे विधायक बनाया, कई सालों से मंत्री पद पर हूं और जीवन की लगभग सभी उपलब्धियां मैंने हासिल की है. मैं एक बार फिर चुनाव लडने वाला हूं, जिस तरह एक शिक्षक प्रिसिंपल बनने और एक प्रिसिंपल डीईओ बनने के बारे में सोचता है. उसी तरह मेरी भी इच्छा है कि मैं राजनीति में सबसे ऊंचा पद मुझे मिले.